July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया ०२ फ़रवरी*विश्व हिंदू परिषद ने तय किए रामनवमी तक के कार्यक्रम

औरैया ०२ फ़रवरी*विश्व हिंदू परिषद ने तय किए रामनवमी तक के कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद ने तय किए रामनवमी तक के कार्यक्रम

दिबियापुर,औरैया। कस्वा के शिव गैलेक्सी हॉल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक में समाज में समरसता बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर चर्चा हुई। विश्व हिंदू परिषद ने अब से लेकर रामनवमी तक के कार्यक्रम तय किए हैं, इनमें भागीदारी को लेकर जिम्मेदारियां दी गईं। मुख्य रूप से 17 अप्रैल को कानपुर के निराला नगर में प्रांत का ऐसा राम उत्सव होगा जिसमें 5000 राम एक साथ पुष्पक विमान पर बैठेंगे। इस आयोजन में एक लाख हिंदू जुटाने की तैयारी है।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम ने कहा कि हम इस भावना से आगे बढ़ रहे हैं कि देश में समरसता का माहौल बने और हर मतदाता मतदान करे। उन्होंने कहा कि यह किसी जाति या धर्म का चुनाव नहीं है, बल्कि राष्ट्र के विकास का चुनाव है।उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 25 मार्च तक होली मिलन व ग्राम उत्सव कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक श्री राम उत्सव का कार्यक्रम चलेगा। 17 अप्रैल को प्रांत का राम उत्सव कानपुर की निराला नगर पार्क में होगा यह कार्यक्रम विश्व में अब तक हुए कार्यक्रमों से अलग होगा। इसमें 6000 कारों से पूरे प्रांत के 5000 गांव से पांच पांच लोग पहुंचेंगे। प्रत्येक गांव से 1-1 राम (राम के भेष में) को इस उत्सव में लाया जाएगा और यहां एक 30 लाख की लागत से ऐसा पुष्पक विमान तैयार किया जा रहा है, जिस पर एक साथ 5000 राम बैठेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन की दृष्टि से कानपुर प्रांत के 21 जिलों से एक लाख हिंदू 30,000 कार्यकर्ता इस राम उत्सव का हिस्सा बनेंगे।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे मुद्दे पीछे नहीं छूटे हैं। इन पर लगातार काम हो रहा है। इससे पूर्व बैठक में ग्राम समितियों और जिले के कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की भावी योजनाओं कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विहिप के विभाग पदाधिकारी अनिल दीक्षित, जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.