औरैया दिबियापुर*15जून*भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल*
_औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में गर्मी के बढ़ते ही पारा के साथ अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पा रही है।_
_*बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश कोई भी जिम्मेदार नहीं कर रहा समस्या का समाधान आखिरकार दिबियापुर क्षेत्र में ही क्यों है बिजली कटौती की समस्या???*_
_कुछ ही घंटे आपूर्ति मिल रही है जबकि मुख्यमंत्री ने कटौती न करने और रोस्टर के हिसाब से बिजली देने के निर्देश दिए हैं।_
_उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। बच्चों के साथ उपभोक्ता रात जागकर काटने को मजबूर हैं।_
_दिन के समय में व्यापारियों व रोजमर्रा के दुकानदारों को बिजली कटौती से बहुत ही समस्या आ रही है बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण सारे कामकाज बन्द हो जाते हैं कोई भी जिम्मेदार विधुत अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।_
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें