[1/31, 6:50 PM] Ram Prakash Sharma News: *निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रेक्षक नियुक्त*
*औरैया।* उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।बिधूना विधानसभा क्षेत्र के लिए गनेश चंद्र पात्रा को सामान्य प्रेक्षक एवं सहायक अभियंता सिंचाई खंड अंकित कुमार सिंह को लायजन अधिकारी बनाया गया है। दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एच बसवराजेंद्र को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि औरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए ओमप्रकाश बकोरिया को सामान प्रेक्षक नियुक्त करते हुए डिप्टी कमिश्नर अयोध्या प्रसाद को लायजन अधिकारी बनाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु दिलीप कुमार राठौर को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक एवं कानून एवं व्यवस्था की निगरानी हेतु डॉ आर शिव कुमार को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयुक्त वाणिज्यकर पंचलाल को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक का लायजन अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार को पुलिस प्रेक्षक का लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री गनेश चंद्र पात्रा-8979017818
श्री एच, बसवराजेंद्र-7895837818,
ओम प्रकाश बकोरिया-8979527818 दिलीप कुमार राठौर-7300823527,
डॉ आर शिव कुमार-7037617818,।
[1/31, 6:57 PM] Ram Prakash Sharma News: *विद्युत कर्मचारियों ने 3 माह से वेतन न मिलने के संबंध में दिया ज्ञापन*
*यदि 2 दिन के अंदर विद्युत वितरण खंड दिबियापुर के अंतर्गत कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों का वेतन न मिला तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा निविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने विद्युत वितरण खंड दिबियापुर के अधिशासी अभियंता को दिए गए ज्ञापन मे विद्युत कर्मचारियों का 3 माह से वेतन न मिलने के संबंध में ज्ञापन दिया।
और कहा कि यदि 2 दिन के अंदर विद्युत वितरण खंड दिबियापुर के अंतर्गत कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों का वेतन न मिला तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे। उन्होंने कहा कि विघुत कर्मचारियों से सर्दी, गर्मी, बरसात में मेहनत ली जाती है, तो उनका मानदेय भी समय पर दिया जाये। 90 दिनों से संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है उनके परिवार का भरण पोषण कैसे किया जाएगा। जिले के सभी संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। श्री शर्मा ने विद्युत विभाग के लापरवाही की घोर निंदा व मौन धारण कर अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश को ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगो में 3 माह का वेतन दिये जाने, एरवाकटरा में कार्यरत संविदा कर्मी की मृत्यु हो जाने के उपरांत उसकी पत्नी को विभाग में समायोजित किया जाने, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिलाई जाने की मांग की इस अवसर पर मनोज यादव ,अभिषेक सिंह, मनीष भदौरिया, सत्येंद्र सिंह, विमला, सौरभ,बृजमोहन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
[1/31, 7:06 PM] Ram Prakash Sharma News: *लोडर सवार चोरों ने टेंट हाउस की दुकान में की चोरी*
*बिधूना,औरैया।* रविवार की रात्रि कस्बे के बिधूना किशनी मार्ग पर पावर हाउस के निकट एक टेंट हाउस की दुकान से एक लोडर सवार अज्ञात चोरों ने टेंट हाउस का सामान चोरी कर लिया। इस बीच टेंट हाउस मालिक खटपट की आवाज सुनकर बाहर आने लगा तो जीने की कुंडी बंद देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया |पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पीड़ित का दावा है कि उसने चोरी की घटना में सामिल एक व्यक्ति को पहचान लिया है। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है|कस्बे के बिधूना किशनी मार्ग पर पावर हाउस के निकट संजीव कुमार की टेंट हाउस की दुकान है , जबकि दुकान के ऊपर मंजिल भाग पर वह परिवार सहित रहता है। बीती शाम वह टेंट हाउस की दुकान बंद कर घर पर चला गया और खाना खाने के बाद परिवार सहित सोने लगा| इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे खटपट की आवाज सुनाई दी तो उसने जीने से बाहर आने का प्रयास किया लेकिन बाहर से जीने की कुंडी बंद होने के चलते वह बाहर नहीं आ सका। इस दौरान उसने लोडर पर टेंट हाउस का सामान लादते कुछ लोगों को देखा तो घटना का वीडियो बनाकर चिल्लाना शुरू कर दिया तभी लोडर सवार लोडर सहित भाग जाने में सफल रहे। पीड़ित संजीव ने कोतवाली पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी है जिसमें उसने एक व्यक्ति को पहचानने का दावा किया है। उसने पहिचान में आये व्यक्ति का नाम भूरे निवासी रघुनाथपुर थाना ऐरवा कटरा बताया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने पीड़ित को घटना की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*