औरैया/कानपुर देहात28मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया और कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *जूनियर विद्यालय सिठमरा में रक्तदान संगोष्ठी में बच्चों को किया जागरूक*
*रक्तदान वीर देव दूध के समान — प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर*
*पाठ्यक्रम में रक्तदान की जानकारी होने से बच्चे होंगे जागरूक – नवीन दीक्षित*
कानपुर देहात
सामान्यतया रक्तदान करने की उम्र 18
से 65 साल के बीच वज़न कम से कम 50 किलोग्राम और शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना ज़रूरी है। हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम/डेल से कम नहीं होना चाहिए। रक्तदान के दौरान, रक्तचाप सामान्य होना चाहिए। उक्त बातें उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने बच्चों को विज्ञान विषय के अंतर्गत रक्त दान महादान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि रक्त दान बीर देवदूत के समान हैं रक्त देकर लोगों की जान बचाते हैं यदि आधार कार्ड में ब्लड ग्रुप का कालम हो या परिवार वालों को अपने परिवार के सभी की रक्त समूह की जानकारी हो तो आसानी से घायल की जान बचा सकते हैं रक्त दान के प्रति जागरूकता के लिए पाठ्यक्रम में रक्त दान का एक पैराग्राफ होना चाहिए रक्त दान से नया खून तेजी से बनता है,
सुगर और हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है आपातकालीन स्थिति में रक्तदान एक जीवनरक्षक साबित हो सकता है, खासकर दुर्घटना, गंभीर चोट या अचानक रक्तस्राव में तुरंत रक्त की कमी को पूरा करता है और जान बचाने में मदद करता है । इस अवसर पर छात्रा अंशिका ने रक्तदान पर अपना ओजस्वी भाषण दिया।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।*
कानपुर देहात
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक-27.03.2025 को जनपद स्तर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मा0 राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार उ0प्र0 द्वारा ईको पार्क माती में नवनिर्मित बालिका वाटिका का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बालिकाओं के सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण/पौधारोपण किया गया। ईको पार्क माती में विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन केक काटकर किया गया। जिसमें नवजात बालिकाओं के परिजनों को बेबी केयर किट वितरित की गयी एवं उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजनान्तर्गत 07 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किये गये साथ ही सखी वन स्टॉप सेन्टर की रैस्क्यू वैन को मा0 मंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं के लिये बने सुरक्षा सम्बन्धी नियम व कानून पर भी जागरूक किया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं जैसे-निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर जैसे-181, 1098, 1930 आदि के विषय में जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी, मा0 अध्यक्षा, जिला पंचायत श्रीमती नीरज रानी जी ,श्रीमती लक्ष्मी एन0 मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकायें, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, समूह की महिलायें, आशा बहू, ए0एन0एम, जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *प्रतिस्पर्धा की जंग ने छीना बच्चों का बचपना*
*पढ़ाई के बोझ और स्कूलों की आपाधापी से बच्चों का छिन रहा बचपना*
कलमकार
कानपुर देहात। वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है जहां सफलता का अर्थ केवल उच्च अंक, पदक और प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश तक सीमित कर दिया है। इस दौड़ में घर और स्कूल जो कभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के सहायक थे अब उनके लिए अपेक्षाओं और मानकों का बोझ बन गए हैं। शिक्षा जो कभी ज्ञान और आनंद का माध्यम थी अब केवल परीक्षा और ग्रेड के लिए सीमित हो गई है। पाठ्यक्रम का बढ़ता भार, गृहकार्य की अधिकता और लगातार होने वाली परीक्षाओं ने बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को बोझिल बना दिया है। इसके अतिरिक्त माता-पिता की यह धारणा कि उनका बच्चा हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हो बच्चों के कंधों पर अनावश्यक दबाव डाल रही है। तकनीकी युग ने भी इस समस्या को और गहरा कर दिया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से बच्चे खुद को दूसरों से तुलना करने लगे हैं। इस तुलना की दौड़ में वे अपनी रुचियों और स्वाभाविक प्रतिभाओं से दूर हो रहे हैं। अत्यधिक दबाव का प्रभाव बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से देखा जा सकता है। चिंता, तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं बच्चों में तेजी से बढ़ रही हैं। वे असफलताओं को स्वीकार नहीं कर पाते और आत्मविश्वास खो देते हैं। इसके साथ ही, शिक्षा का यह बोझ उनकी सृजनात्मकता को भी खत्म कर रहा है। खेल-कूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए समय का अभाव उनकी रचनात्मक सोच को दबा देता है। शारीरिक स्वास्थ्य पर भी यह बोझ हानिकारक प्रभाव डाल रहा है। भारी बस्तों और लंबे समय तक बैठकर पढ़ाई करने से उनकी शारीरिक फिटनेस प्रभावित हो रही है। इस दबाव के कारण बच्चे समाज और परिवार से भी दूर हो रहे हैं। व्यस्त दिनचर्या और पढ़ाई की अपेक्षाओं के कारण वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय नहीं बिता पाते जिससे उनका सामाजिक विकास बाधित हो रहा है। इन समस्याओं का समाधान घर और स्कूल के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। सबसे पहले माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों की रुचियों और क्षमताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के विकास को उनके स्वाभाविक कौशल के अनुसार प्रोत्साहित करना ही बेहतर शिक्षा का आधार बन सकता है। पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बीच संतुलन बनाना भी जरूरी है। बच्चों को खेलने और आराम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। बच्चों के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित करना भी उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाता है। जब माता-पिता और शिक्षक बच्चों की परेशानियों को सुनते हैं और उन्हें प्रोत्साहन देते हैं तो यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है। बच्चों को स्वतंत्रता और प्रेरणा देना भी महत्वपूर्ण है। उन्हें अपने फैसले लेने और गलतियां करने की आजादी मिलनी चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और सीखने की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ सकें। हमें यह समझना होगा कि दक्षता का अर्थ केवल अंक और उपलब्धियां नहीं हैं। हर बच्चा अपने आप में एक अनोखा व्यक्तित्व है जिसकी अपनी क्षमताएं और रुचियां होती हैं। शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को स्वतंत्र, रचनात्मक और खुशहाल बनाना होना चाहिए न कि उन्हें केवल मशीनों की तरह काम करने के लिए तैयार करना। ऐसे माहौल की आवश्यकता है जहां बच्चे अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ सकें। यह न केवल उनके बचपन को बचाने में मदद करेगा बल्कि हमारे समाज और भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *29 मार्च को कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा का जारी होगा परिणाम*
कलमकार
कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च (शनिवार) को एक साथ जारी होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि 29 मार्च को ही बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटा जाएगा। इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परिणाम जारी होगा। ऑनलाइन परिणाम प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होगा। विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय हैं। इसके साथ ही एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। इन विद्यालयों में 24 मार्च से परीक्षा शुरू हुई है जो 28 मार्च तक चलेगी। परीक्षा समाप्ति के बाद 29 मार्च 2025 को परिणाम जारी होगा। उसी दिन रिजल्ट का वितरण होगा। इस बार रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन रिजल्ट भी जारी होगा। ऑनलाइन रिजल्ट प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होगा ताकि भविष्य में छात्र अपने परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं अगर किसी छात्र का परीक्षा परिणाम गायब भी हो जाता है तो वह प्रेरणा पोर्टल से अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकता है। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने का कार्य शुरू हो गया है। परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट को प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *बगीचे में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप*
कानपुर देहात,,, मंगलपुर थाना क्षेत्र के धूष्टि गढ़िया गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में नर कंकाल मिलने से यहां सनसनी फैल गई,,, चरवाहो ने नर कंकाल देखा तो दौड़ करके उपरोक्त सूचना ग्रामीणों को दी वहीं स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची स्थानीय पुलिस की सूचना पर सी.ओ डेरापुर तथा इंस्पेक्टर मंगलपुर फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की काफी बारीकी से छानबीन की तत्पश्चात पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…
वही 13 मार्च से गांव से गुमशुदा एक युवक के परिजनों ने गुमशुदा युवक का नर कंकाल होने की शंका जाहिर की है. … प्राप्त जानकारी के आधार पर मंगलपुर थाना क्षेत्र के घुष्टि गढ़िया गांव से कुछ दूरी पर स्थित विनय सिंह के बगीचे में गुरुवार की दोपहर बाद चरवाहो ने एक नर कंकाल पढ़ा हुआ देखा इसके बाद चरवाहों ने दौड़कर गांव के लोगों को उपरोक्त संबंध की जानकारी दी यह जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीणों की भीड़ बगीचे में इकट्ठा हो गई वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी घटना की सूचना पर सीओ डेरापुर देवेंद्र सिंह तथा इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं घटना स्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल की जांच पड़ताल की वहीं मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने भी घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण किया वही घटनास्थल के पास में गड्ढे को खुदवा कर भी देखा गया लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सका बताया जा रहा है कि उपरोक्त गांव से 55 वर्ष के महेश कुशवाहा 13 मार्च से घर से बिना बताए गायब हो गए थे उनके भतीजे नितिन ने 17 मार्च को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी वही महेश के परिजनों ने उपरोक्त नर कंकाल महेश कुशवाहा का होने की शंका जाहिर की है इस मामले में सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया है कि यह नर कंकाल किसका है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता उपरोक्त मामले की जांच की जा रही है
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *साइकिल सवार अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बाइक का लगा टक्कर हुई मौत*
कलमकार
कानपुर देहात सड़क पर पैदल जा रहे साइकिल सवार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके फल स्वरुप उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने उपरोक्त मामले का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मृतक के शव पंचनामा भरकर इस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है….
प्राप्त जानकारी के आधार पर मूसानगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय उजागर सिंह बुधवार की शाम को अपने घार से बाहर गांव की चक्की पर लाही पिराने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले थे रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलाशा में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पहले ही उपरोक्त घायल अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने रास्ते में ही अपनी दम तोड़ दी पुलिस ने बताया है कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं मृतक केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इंस्पेक्टर मूसानगर शिवनारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक की तलाश की जा रही है
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *दहेज में 10 लाख मांगने पर युवती ने दे दी अपनी जान*
*मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव में हुई उपरोक्त दिल दहला देने वाली घटना*
*दुपट्टे के सहारे नीम के पेड़ से लगाई फांसी, 16 मार्च को हुई थी रुकाई की रस्म*
कलमकार
कानपुर देहात,, मंगलपुर थाना क्षेत्र के किशौरा गांव में एक युवती ने नीम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,,, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेट फील्ड यूनिट की टीम को भी मौके पर बुलाया फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करके घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए तत्पश्चात पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है… मृतक युवती के परिजनों ने बताया है कि युवती की शादी तय होने के बाद अचानक 10 लाख रुपए की मांग आ जाने से वह बेहद परेशान थी इसी कारण उसने अपनी आत्महत्या कर ली है…
आप तो जानकारी के आधार पर मंगलपुर थाना क्षेत्र की किशौरा गांव निवासी 19 वर्ष की नरगिस बानो की भरथना इटावा के घनसरा निवासी शाह आलम के पुत्र जमील खान से शादी तय हुई थी बीती 16 मार्च को शादी की रस्म के लिए रुकाई की रश्म पूरी हो गई थी.. नरगिस के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है उसकी मां शरीफन के मुताबिक शादी तय हो जाने के साथ ही लड़का लड़की के बीच फोन पर वार्ता शुरू हो गई थी और पारिवारिक जनों से भी बात हो रही थी करीब 4 दिन पहले अचानक शादी में 10 लाख रुपए की लड़के की तरफ से मांग आ जाने के बाद पूरा परिवार परेशान हो गया तथा नरगिस बानो के दिमाग में शादी ना हो पाने की बात आ गई तब से वह गुमसुम सी रहने लगी थी बीती रात्रि घर के अंदर खड़ी नीम के पेड़ की डाल मे दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटक कर नरगिस बानो ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली रात्रि करीब 1:30 बजे जब नरगिस की मां की नींद खुली तो नीम के पेड़ पर फांसी पर बेटी को लटका देखकर वह एकदम चिल्ला उठी,,, रात्रि में ही घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई उपरोक्त घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी झींझक लक्ष्मण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक युवती केशव को कब्जे में ले लिया चौकी प्रभारी ने बताया है कि मृतक युवती के परिजनों ने शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष की ओर से अचानक कुछ धनराशि मांगे जाने से उपरोक्त युवती के परेशान होने की बात कही गई है
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *दहेज हत्या में आरोपित पति की जमानत अर्जी हुई खारिज*
*जमानत की अर्जी पर माननीय अपर जिला जज-६ की अदालत में हुई सुनवाई*
कलमकार
कानपुर देहात,,,, रसूलाबाद क्षेत्र के उसरी भगवंतपुर गांव में करीब 6 माह पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के मामले में महिला के पिता ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था इस मामले में पुलिस ने पति सहित सास ससुर को जेल भेज दिया था जिला कारागार में निरुद्ध पति की ओर से अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया है,,,, कन्नौज के ठठिया कनौली निवासी रामगोपाल ने उपरोक्त मामले का मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री अनुराधा की शादी रसूलाबाद क्षेत्र के उसरी भगवंतपुर गांव निवासी शिव दत्त उर्फ छोटू के साथ 26 अप्रैल 2021 में हुई थी अनुराधा के कोई भाई न होने के कारण उसके सास ससुर व पति उस पर जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे 10 सितंबर 2024 को सभी ने एक राय होकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करके उसे फांसी के फंदे से लटका कर उसकी हत्या कर दी….. एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया है कि आरोपित पति की ओर से माननीय अपर जिला जज-6 अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी जिसे माननीय न्यायालय ने सुनवाई करने के बाद खारिज कर दिया है,,,
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *गैर इरादतन हत्या के मामले में माननीय न्यायालय ने सुनाई दो दोषियों को 8 वर्ष के कारावास की सजा*
*माननीय न्यायालय ने दोनों दोषियों को 75000 रुपए के अर्थदंड से भी किया है दंडित*
*इस मामले की माननीय अपर जिला जज- पांच की अदालत में चल रही थी सुनवाई*
कलमकार
कानपुर देहात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सिकहला गांव में करीब 16 वर्ष पहले बटाई में खेती लेने की खुलनास के चलते मारपीट करके गंभीर रूप से घायल करने वाला एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने दो आरोपितों को इस मामले में बृहस्पतिवार को दोषसिद्ध करते हुए उन्हें 8 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ माननीय न्यायालय ने दोनों दोषियों को 75000 के अर्थदंड से भी दंडित किया है..
रसूलाबाद क्षेत्र के सिकहिला गांव निवासी जगबीर ने उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 6 सितंबर 2009 की रात्रि में करीब 1:00 बजे उसके भाई राधे श्याम अपनी पत्नी नन्ही व पुत्री सोनी अपने घर पर छप्पर के नीचे सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया आहट पाकर मौके पर गए तो सभी गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोश पड़े थे,,, सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान नन्ही देवी की मृत्यु हो गई थी पुलिस ने वादी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध उपरोक्त घटना का मुकदमा दर्ज करके इस मामले की विवेचना शुरू की थी विवेचना के दौरान घायलों ने अपने बयानों में समर पाल यादव, दशरथ यादव , द्रगपाल तथा श्याम सिंह पर उपरोक्त हमला करने का आरोप लगाया था उनके दादा की खेती बटाई पर ले लेने से उपरोक्त लोग उनसे बुराई मानते थे पुलिस ने उपरोक्त लोगों के बयानों एवं अन्य एविडेंसो के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में पेश किए थे विशेष लोक अभियोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी द्रगपाल, तथा श्याम सिंह को माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिल गया था शेष दो आरोपितों में समर पाल तथा दशरथ यादव के खिलाफ इस मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज पांच की अदालत में चल रही थी बृहस्पतिवार को माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीले में सुनने के बाद उपरोक्त मामले के दोनों आरोपियों को इस मामले में दोष सिद्ध करते हुए उन्हें 8-8 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर 75 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है वही अर्थ दंड की 80% धनराशि उपरोक्त घटना में घायल हुए राधेश्याम को बतौर प्रतिकर दिए जाने तथा अर्थ दंड की धनराशि अदा न करने की दशा में दोषियों को तीन माह का अतिरिक्त कारावास काटने के आदेश भी दिए हैं
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *माननीय न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत हुआ अमानत में खयानत का मुकदमा*
*पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके मामले की शुरू कर दी है जांच पड़ताल*
कलमकार
.कानपुर देहात,,, रूरा कस्बे के शिवाजी नगर के रहने वाले एक अस्पताल संचालक ने माननीय न्यायालय के आदेश पर अमानत में ख़यानत करने का आरोप लगाते हुए एक फर्म की संचालिका पर किशनगढ़ धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है,, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त मामले की आण्विहीन करनी शुरू कर दी है,,,,, अधूरा कस्बे के शिवाजी नगर के रहने वाले प्रवीण कुशवाहा ने बताया है कि उन्होंने कानपुर नगर के बिरहाना रोड की एक फॉर्म की संचालिका अमिता मिश्रा से एक सी.आर.एम मशीन लेने की बात 4 लाख 50हजार रुपए मे तय की थी,,, उन्होंने उक्त फर्म की संचालिका को200000 रुपए अपने खाते से ऑनलाइन भेजे थे और उपरोक्त मशीन भेजने की बात कही थी बाकी पैसे मशीन पहुंचने के बाद देने की भी बात हुई थी लेकिन उन्होंने उपरोक्त मशीन नहीं भेजी,,, महीना बाद भी मशीन जब नहीं मिली तो उन्होंने अमिता से अपने रुपए वापस मांगे लेकिन कई बार कहने के बाद उपरोक्त फर्म की संचालिका ने सिर्फ उन्हें 50000 रुपए वापस दिए एवं बाकी रुपया देने से मना कर दिया इस मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ित ने माननीय न्यायालय की शरण ली माननीय न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त फर्म की संचालिका के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में रूरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त मामले की जांच शुरू कर दी है,,,
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाये त्वरित निस्तारण*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर अंकित सक्सेना ने अपर जिलाधिकारी एवं उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का स्वागत किया। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा पुलिस और भूमि विवाद सहित विभिन्न गंभीर समस्याओं को प्रस्तुत किया गया, जिनमें कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को इस दिशा में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ईसीएचएस अधिकारी विंग कमांडर राठौर, वरिष्ठ सहायक राजेश पाल और पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन रामस्वरूप पाल उपस्थित रहे। बैठक ने पूर्व सैनिकों के कल्याण और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम रखा।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा 46 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक व प्रमाण पत्र किया गया वितरण।*
कानपुर देहात
प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ईको पार्क माती कानपुर देहात में आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत मा0 राकेश सचान जी, कैबिनेट मंत्री, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अमरौधा ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत 04 विद्युत चालित कुम्हारी चाक का वितरण किया गया।
एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम उ0प्र0 माटीकला बोर्ड एवं निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी, माननीय राज्यमंत्री, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा माननीय श्रीमती नीरज रानी, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि की उपस्थिति में राज्यमंत्री द्वारा स्टाल का अवलोकन कर दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तत्पश्चात मा0 मंत्री जी के कर कमलों द्वारा विपिन कुमार श्याम नगर मण्डी समिति पुखरायां माटीकला कामगार/कारीगर को मण्डल में प्रथम पुरस्कार व राज्य में तृतीय पुरस्कार हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं कानपुर देहात के चयनित 46 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक व प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिसके बाद जे0 बी0 यादव फाइन आर्ट विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा माटीकला बोर्ड की योजनाओं/ मिट्टी के उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई। उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा प्राप्त माटीकला फिल्म का अवलोकन जनमानस द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व ग्रामवासी, माटीकला के कामगार आदि मौजूद रहे।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी 8 वर्ष की उपलब्धियो का किया प्रदर्शन*
कानपुर देहात
प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन“ की नीति के 08 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद कानपुर देहात द्वारा विगत 08 वर्षों की उपलब्धियों के सम्बन्ध में त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन स्थान-ईको पार्क, माती में किया गया, जिसमें लोगों को विभाग की उपलब्धियों जैसे वर्तममान में सभी मण्डलों में मण्डलीय प्रयोगशाला, माइकोबायोलॉजी प्रयोगशला, विभाग की मोबाइल वैन प्रयोगशाला के कियाकलापों के सम्बन्ध में जानकारी तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले लाइसेंस जोकि पूर्णतः ऑनलाइन है के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जनपद में जन औषधि केन्द्रों द्वारा लोगों को सस्ती दवाएँ उपलब्ध करायी जा रही है। विभाग द्वारा मेले में एल०ई०डी० टीवी के द्वारा सूक्ष्म लघु फिल्में तथा प्रयागराज महाकुंभ में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी सतत् रूप में प्रदर्शन करते हुए जागरूक किया गया। मेले में प्रथम दिवस में मा0 प्रभारी मंत्री श्री संजय कुमार निषाद ने विभाग द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया। माननीय मंत्री जी को सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। द्वारा जनपद में खाद्य की उपलब्धियों एवं औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी द्वारा औषधि अनुभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत् कराया गया। इसी प्रकार द्वितीय दिवस एवं अन्तिम दिवस पर मा0 अतिथियों तथा आए व्यक्तियों को स्टॉल का अवलोकन कराया गया तथा विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रदर्शनी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बिहारी, सुबोध कुमार, दिनेश चन्द्र, महेन्द्र नाथ सिंह यादव, डॉ० राम तेज के द्वारा आम लोगों को खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 139 जोड़ों के हुए विवाह*
*-138 हिंदू रीति रिवाज से व 01 मुस्लिम जोड़े ने थामा एक दूसरे का हाथ*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष तथा भारत सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी के अंतिम दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 139 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे। उक्त अवसर पर 138 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज व 01 मुस्लिम जोड़े ने निकाह पढ़कर एक दूसरे का हाथ थामते हुए साथ-साथ खुशियों से अपने जीवन साथी के साथ रहने के वचनबद्ध हुए। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 सभापति शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया।
मा0 सभापति ने इस अवसर पर नव दंपतियों को शुभ आशीष व उनके नवजीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि आज के इस भव्य समारोह की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो परिकल्पना की थी कि गरीब बेटियों की शादी को भव्यता और धूमधाम से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो जिसके परिपालन में कार्यक्रम पूरे जोश- खरोश से संपन्न हो रहा है और नव दंपतियों के एक दूसरे के हाथ थामने के साक्षी के रूप में सरकार के मंत्री, विधायक सहित अन्य पदाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हैं यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि बेटियों की विवाहोत्सव पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद हैं इससे गरीब बेटियों और बेटों के अभिभावकों को यह महसूस नहीं होगा कि उनके यहां कोई जनप्रतिनिधि /अधिकारी नहीं आया। उन्होंने नव दंपति बेटा- बेटियों को कहा कि आज एक दूसरे के दिए वचनों का निर्वहन करते हुए खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने दहेज रहित शादी के लिए मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना चलाई है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जो जोड़े आज दाम्पत्य सूत्र में बंध रहे हैं वह भविष्य में सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे,यह मेरा आशीर्वाद है। उन्होंने नव दम्पति को वस्त्र व उपहार आदि भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर आगे सुखमय जीवन व्यतीत करने का रास्ता ढूंढा है जो अपने सुखमय जीवन को साथ रहकर व्यतीत करेंगे। उन्होंने नव दांपत्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। जिससे उनको यह महसूस न हो कि वह गरीब हैं। सरकार द्वारा शादी के दौरान 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाते हैं और 10 हजार रुपये कीमत के पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन आदि दिये जाते हैं जबकि 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किये जाते हैं।
भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि सरकार आप सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिससे बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्रों को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और उनके जन्म से ही लाभ प्राप्त होने जैसी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व भाजपा प्रत्याशी बिधूना रिया शाक्य, नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा, जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, गणमान्य नागरिक व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहें।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *नकली मोबिल ऑयल बेचने वाले बाइक सर्विस सेंटर पर हुई कार्यवाही*
*नकली 80 लीटर मोबिल आयल बरामद,सर्विस सेंटर संचालक पर मुक़दमा दर्ज*
कलमकार
*याकूबपुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के बेला कस्बे में,बुधवार शाम एक निजी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ एक बाइक सर्विस सेंटर के कमरे में अचानक छापेमारी कर दी। बताया जा रहा है कि यहां से काफी मात्रा में नकली मोबिल आयल बरामद किया गया है। वहां नकली आयल बेचने का काम काफी दिनों से किया जा रहा था।
कस्बा बेला कानपुर रोड पर बुधवार शाम चार बजे कुछ लोग पुलिस को लेकर एक बाइक सर्विस सेंटर चमन ऑटो पार्ट्स के स्टॉक रूम में बने कमरे में अचानक छापेमारी चालू कर दी। वहां जांच के दौरान पुलिस व व मोबिल ऑयल कंपनी के एंप्लॉय द्वारा करीब 80 लीटर की मोबिल आयल के डब्बे को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि वहां एक प्रसिद्ध कंपनी का नकली मोबिल आयल बनाने की जानकारी के बाद कंपनी के अधिकारी पुलिस लेकर पहुंची थी। बरामद किए गयें डिब्बों को थाने ले जाया गया।जांच कंपनी के अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद वह नकली मोबिल आयल का काफी दिनों से पता लगा रहे थे। पुष्टि होने के बाद छापेमारी कर करीब 80 लीटर आयल को बरामद किया गया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नकली मोबिल ऑयल विक्रेता चमन पुत्र इसहार निवासी मल्हौसी को, 101 नकली मोबिल भरे व 26 खाली डिब्बों को बरामद कर लिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न*
*-शांति और सौहार्द से मनाए ,हिन्दू व मुस्लिम त्योहार- थानाप्रभारी गंगा दास गौतम*
कलमकार
*बेला,औरैया।* गुरुवार शाम बेला थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर पुलिस चौकी में ईद और नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम व पुलिस चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह चौहान ने कस्बे के हिन्दू, मुस्लिम और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया।अधिकारियों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी त्योहार के दौरान नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। धार्मिक जुलूस बिना किसी प्रशासनिक आदेश के नही निकाले जाएंगे।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। .कहा गया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मस्जिदों और मंदिरों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मेला भीड़भाड़ इलाको में सीसीटीवी से निगरानी होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर गलत सूचना न फैलाने की अपील की। रमजान में तरावीह और ईद की नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। नवरात्रि में मंदिरों में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात रहेगी।
दोनों त्योहारों के दौरान बिजली, पानी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। शांति व्यवस्था बैठक के दौरान प्रधान औरों राम निवास कठेरिया, मोहम्मद असलम समाजसेवी राजा ठाकुर, सोनू राजपूत, दोस्त मोहम्मद, जुनैद मंसूरी, राम चन्द्र, अवनीश राजपूत, कल्लू त्रिपाठी समाजसेवी, नवाजी, सचिन स्वर्णकार प्रधान याकूबपुर आदि लोग मौजूद रहें।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया वरिष्ठ भाजपा नेता का स्वागत व लिया आशीर्बाद*
कलमकार
*बेला,औरैया।* क़स्बा बेला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बाबू मिश्रा के यहां गुरुवार शाम करीब 6 बजे भाजपा के नवनियुक्ति जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया वरिष्ठ भाजपा नेता का किया स्वागत व आशीर्वाद लिया। आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। .इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बाबू मिश्रा ने कहा की यह होता एक कर्मठ व लगनशील कार्यकर्ता को भाजपा का तोहफा। सभी कार्यकर्ता कर्मठता के साथ भाजपा के लिए कार्य करें उन्हें भी भाजपा आंगे चलकर बड़े पदों पर बैठाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलना व उनका ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है मैं पूरे जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल चाल लूंगा। एंव सभी के आशीर्बाद से भाजपा को और मजबूत करने का काम करूंगा। इस मौके पर भाजपा नेता ऋषि पाण्डेय, विमल दुबे, विशाल शुक्ला, अशोक दोहरे, नवनीत राजपूत मंडल अध्यक्ष, विपुल त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक शीलू श्रीवास्तव, ब्रज किशोर मिश्रा, अभिषेक तिवारी, अरविन्द पाल, संतोष पाण्डेय, सलमान खान, टोनी सिन्हा, सुभाष पाल, दिव्यांश मिश्रा, निखिल राणा, मनु तोमर, राजा शुक्ला, राजेश दुबे, गगन राजपूत, महेश दुबे, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *मेरठ जैसे जघन्य कांड को लेकर युवक ने डर की बजह से एसपी से लगाई गुहार*
*पत्नी व उसका प्रेमी दे रहा जान से मारने की धमकी*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी से मिल रही जान से मारने की धमकी की बजह से एसपी आफिस में प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार।
थाना क्षेत्र प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार राजपूत निवासी भूरेपुर थाना फफूंद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है। कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2016 में बिना दान दहेज तथा हिन्दू रीति-रिवाज से रचना देवी उर्फ रुबी पुत्री रामनरेश ग्राम हदामी का पुर्वा (टिकरी) जनपद कन्नौज से हुई थी। हमारी पत्नी रचना देवी के संबंध शादी के पहले से उसके बुआ के लड़के पुष्पेन्द्र से अफेयर चल रहा है। और आज भी संबंध कायम है। जिससे आएं दिन घर में कलेश रहता है। तथा आएं दिन फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी देती है। और एक दिन फांसी लगाने की कोशिश भी की जिससे समय रहते उसको बचा लिया। जिसका वीडियो भी हमारे पास है।और कहा रचना का प्रेमी पुष्पेन्द्र यह लोग हमारी हत्या करने को लेकर धमकी देते हैं, जिससे उसको डर लगता है। कहीं मेरठ जैसी जघन्य घटना जैसे हालात न हो। प्रार्थी धर्मेंद्र ने अपने ससुर को भी कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था।जब रचना अपनी ससुराल में आकर फिर से फोन पर चुपके-चुपके अपने प्रेमी से बातें करने लगी थी। जब रचना के पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया तो पत्नी ने धमकी देते हुए कहा वह उसे व उसके घर को बर्बाद कर देंगी।ओर तुझे जान से मार देंगे। यही धमकी उसका प्रेमी पुष्पेन्द्र भी आएं दिन देता है। जिससे प्रार्थी धर्मेंद्र व उसका छोटा पुत्र 5 बर्ष राज बाबू घबरा रहे हैं। कल बुधवार की शाम फफूंद से अपने गांव भूरेपुर जाते समय एक बाइक पर दो लोग सवार होकर पीड़ित का पीछा कर रहे थे। जिससे हमारी हत्या होने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस लिए आज दिनांक 27 मार्च 2025 को एसपी आफिस में प्रार्थना पत्र देकर जान माल की गुहार लगाई है। जिससे समय रहते विपक्षियों पर कार्यवाही की जा सकें।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *तीन बच्चों की मां प्रेमी के घर गई सहयोगियों के साथ मिलकर पति को मारपीट कर किया घायल*
*-पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में दी तहरीर पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा*
कलमकार
. *औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बखरिया का पुरवा निवासी एक युवक बुधवार की देर शाम अपनी पत्नी को लिवाने के लिए शहर के मोहल्ला भीखमपुर दयालपुर गया हुआ था। पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसी समय उसकी पत्नी ने सहयोगियों के साथ मिलकर पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। . सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बखरियां का पुरवा निवासी जसवंत सिंह पुत्र बटेश्वर दयाल की पत्नी संजू का आना-जाना ममिया ससुर के घर भीखमपुर दयालपुर रहता है। उसकी पत्नी 15 दिन पहले गई थी। इसके बाद 25 मार्च को पुनः चली गई। पत्नी ने पति को लिवा ले जाने का झांसा देकर बुला लिया। वह बुधवार देर शाम करीब 8 बजे भीखमपुर दयालपुर निवासी मामा बृजेश के घर गया था। जसवंत ने अपनी जुबानी बताया कि वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग मामा के लड़के शहंशाह पुत्र बृजेश से चल रहा है। वह पत्नी संजू का फोन आने पर उसे लिवाने के लिए भीखमपुर दयालपुर गया हुआ था। जब उसने पत्नी से चलने के लिए कहा तो उसकी पत्नी संजू ने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी संजू ने अपने प्रेमी मामा के लड़के शहंशाह, मामी व मामी की पुत्री ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसकी पत्नी संजू ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। वह किसी तरह से जान बचाकर भाग आया। पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चें विवेक 3 वर्ष, अनुष्का 4 बर्ष व रवि किशन 6 वर्ष हैं। आगे बताया कि लगभग 10 बर्ष पूर्व बहादुर सिंह की पुत्री संजू निवासी छोटा बड़ा थाना व जनपद चंदौली के साथ शादी हुई थी। पीड़ित ने आज गुरुवार को कोतवाली औरैया में उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल व इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। मेडिकल के दौरान पीड़ित के हाथ-पैरों में काफी चोटें का होना पाया गया है।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ईको पार्क माती में आयोजित कार्यक्रम के तृतीय/अंतिम दिवस पर मा0 राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।*
*मा0 राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायें गये स्टालों/प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन।*
*मा0 राज्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सबका साथ-सबका विकास ‘‘उत्कर्ष के 08 वर्ष‘‘ विकास पुस्तिका का किया गया विमोचन।*
*मा0 राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों के साथ देखी ‘‘महाकुम्भ व उत्तर प्रदेश की विकास गाथा‘‘ से सम्बन्धित लघु फिल्म।*
*मा0 राज्यमंत्री ने गिनाई जनपद व विधान सभा अकबरपुर रनियां की उपलब्धियां।*
*विभिन्न विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र, चेक, आवास चाभी, वाद्ययंत्र, विद्युत चलित चॉक, बेबी केयर किट, लैपटॉप आदि*
*संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों, विद्यालय के छात्र-छात्राआें द्वारा दी गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।*
*महिलायें आर्थिक सामाजिक, शैक्षिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति पर अग्रसर है।*
*पिछले आठ वर्षो में प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है।*
*उत्तर प्रदेश आज देश में मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।*
*जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास खण्ड में आयोजित किये गये कार्यक्रम।*
कानपुर देहात
सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव/मेला, प्रदर्शनी का किया गया है। आज महोत्सव के तृतीय/अंतिम दिन मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मा0 राज्यमंत्री के द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के द्वारा लगायें गयें स्टालों/प्रदर्शनी का अवलोकन कर सम्बन्धित विभागों को योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा स्टॉलों के अवलोकन के दौरान ही दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल दी गयी, साथ ही महिला कल्याण विभाग के स्टाल पर कन्या जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी व छोटे बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के स्टॉल पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी की उपस्थिति व अन्य जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मा0 राज्यमंत्री के सम्मुख संस्कृति विभाग पंजीकृत कलाकार चेतन गुप्ता द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात महाकुम्भ व उत्तर प्रदेश के विकास के 08 वर्ष से सम्बन्धित लघु फिल्म को मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व भारी संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। इसी क्रम में मा0 राज्यमंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सबका साथ-सबका विकास ‘‘उत्कर्ष के 08 वर्ष‘‘ विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, विद्युत चलित चॉक, बेबी केयर किट, सीएम, पीएम आवास चाभी व स्वीकृति पत्र, महिला पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत 07 लाभार्थियों को लैपटॉप आदि वितरित किये गये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार क्षेत्र का विकास कर रही है। आज प्रदेश व जनपद विकास की नवीन उचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल/प्रदर्शनी विभागों द्वारा लगायीं गयीं है, जिसके माध्यम से न केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है, बल्कि पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि आज हमारा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में देश में प्रथम स्थान पर है, आज प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, निःशुल्क उज्जवला गैस योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में सजा दिलाने सहित अन्य कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गो, धर्मो के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के प्रति हमारी सरकार विशेष रूप से प्रयास कर रही है। आज कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वनस्टॉप सेन्टर, मिशन शक्ति व अन्य योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे है, जिसका परिणाम है कि आज हमारीं बहू, बेटियां न केवल समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास में हमारी सरकार विशेष योगदान है, हमारी सरकार द्वारा जहां एक तरफ जनपद के आधारभूत संरचना के विकास के लिए सड़कें, पुल, विद्युत, पानी आदि व्यवस्थाऐं की जा रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ उद्योगों को भी स्थापित किया जा रहा है, जिससें जनपद के लोगों को विशेष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कानून व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त है, आज हर व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा विगत 08 वर्षो में सभी वर्गो के उत्थान हेतु योजनायें चलायीं गयीं, जिससे आज समाज के हर वर्ग का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उन्नयन हुआ है। हमारी सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों का लगातार आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है। आज करोड़ों लोगों को हमारी सरकार गरीब रेखा से ऊपर ले आई है। मा0 राज्यमंत्री द्वारा जनपद व विधानसभा के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही जनपद में हो रहे कार्यो की सराहना की गयी। कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। अंतिम दिवस का कार्यक्रम मुख्यरूप से महिला सशक्तीकरण, महिला कल्याण पर केन्द्रित रहा। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास खण्ड में कार्यक्रम आयोजित किये गयें।
इस मौके पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण करके यहां की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
कलमकार
कानपुर देहात …पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने आगामी ईद-उल-फितर व नवरात्रि त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना भोगनीपुर क्षेत्र का पैदल भ्रमण करके यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जयाजा लिया….
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात ने आगामी ईद-उल-फितर व नवरात्रि त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना भोगनीपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा भोगनीपुर पुल के पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब सम्बन्धित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी को तत्काल अवगत करायें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिये व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), बीमा दस्तावेज, फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट और अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की व जिन चालकों के दस्तावेज अपूर्ण पाए , उन्हें शीघ्रता से उन्हें पूरा करने की चेतावनी दी ।
[28/03, 6:23 am] +91 96283 30454: *अवैध ई रिक्शा के खिलाफ अप्रैल से चलेगाअभियान*,,,*माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर सड़क पर उतरकर परिवहन विभाग चलाएगा उक्त अभियान*,,,,*परिवहन आयुक्त ने पुलिस आयुक्त जिला अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को लिखा पत्र*,,,, *कानून व्यवस्था की दृष्टिगत नाबालिकों के वाहन चलाने पर भी अंकुश लगाए जाने पर फोकस शासन को परिवहन विभाग हर शुक्रवार को इस संबंध में उपलब्ध कराएगा रिपोर्ट*,,,, *गुरुवार को परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में अपार्ट परिवहन आयुक्त समेत आरटीओ एवं ए आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर अभियान चलाएं नियमित मॉनिटरिंग करके रिपोर्ट हर शुक्रवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*