औरैया कानपुर देहात19नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *शराब की दुकान में हुई लूट की घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
कानपुर देहात।थाना रूरा पुलिस ने सोमवार को लूट की घटना में शामिल एक नफर शातिर लुटेरे को 5400/- रुपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 02.11.2024 को वादी अविनाश पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर निवासी मुरलीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.11.2024 उनकी शराब की दुकान पर लूट हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रूरा पर मु0अ0सं0 371/2024 धारा 309(6) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये एक नफर अभियुक्त दिलवर उर्फ सनुज पुत्र श्याम सिंह उर्फ पप्पू कंजड उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रनिया डेरा (हारामऊ) थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को मुखबिर खास की सूचना पर थाना रूरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.11.2024 ग्राम हसनापुर के सामने बम्बा की पटरी से समय 22.03 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 371/2024 धारा 309(6) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित लूट के 5400/-रूपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए हैं।
एवं उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। रूरा पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस हिरासत में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि
दिपावली के एक दिन बाद हमारे गाँव का छोटू उर्फ संजीव पुत्र सन्तोष कंजड मुझे लालच देकर अपने साथ लेकर आया था। वह दिनांक 01.11.2024 शाम करीब 08.00 बजे मेरे ही गाँव के छोटे पुत्र संतोष जो मेरा साथी है तथा अन्य साथी ललिया पुत्र राजकपूर व सूरज पुत्र सन्नू कंजड निवासीगण ग्राम पिलखनी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात ने थाना रूरा क्षेत्र के एक शराब के ठेके से लूट की थी जिसमें हम लोगों को लगभग 70,000 रुपये प्राप्त हुए थे। लूट के रुपयों में से हम लोगों ने कुछ खर्च कर लिये थे तथा कुछ रुपये मेरे पास थे। लूट में हम लोगों को एक मोबाइल भी मिला था जिसे स्विच ऑफ करके ललिया ने अपने पास रख लिया था। लूट की घटना के बाद सूरज तथा ललिया एक मोटरसाइकिल पर थे तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर मैं व छोटू थे। छोटू ने रास्ते में गुल्लक से पैसे निकालकर गुल्लक को कहीं फेंक दिया था। घटना कारित करने के बाद हम लोग ऐसे रास्ते से आये जिस रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे न हों। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंव0उ0नि0 लक्ष्मण सिंह, उ0नि0 अतेन्द्र कुमार,का0 71 जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *ऑटो व बाइक भिड़ंत में तीन युवक गंभीर घायल* *- कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर स्थित ग्राम मिहौली व करमपुर के बीच हुई दुर्घटना* *औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम मिहोंली व करमपुर के बीच सोमवार की सुबह ऑटो चालक अजीतमल की ओर से सवारिया ऑटो में बैठाकर औरैया की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम करमपुर व मिहोंली के बीच पहुंचा, उसी समय एक बाइक चालक ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो सवार दो सवारियां एवं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना के तीनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने ऑटो सवार दोनों घायलों को बाहर रेफर कर दिया। इसके अलावा एक अन्य मार्ग दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ है उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। .थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम सतभैयन का पुरवा निवासी प्रमोद कुमार 40 वर्ष पुत्र भोगीराम व रामस्वरूप 77 वर्ष कटारी शंकर निवासी मकटोरा थाना कुठौंद जनपद जालौन सोमवार की सुबह करीब 9:45 बजे ऑटो द्वारा अजीतमल की ओर से औरैया जा रहे थे, जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम करमपुर-महोली के बीच पहुंचा उसी समय एक बाइक चालक आशिक कुमार 24 वर्ष पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सलेमपुर नवल सिंह थाना व जनपद औरैया की वाइक ऑटो से भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो सवार उपरोक्त दोनों लोगों के अलावा उक्त बाइक चालक भी रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना के तीनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद कुमार व रामस्वरूप को 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली के लिए रेफर कर दिया। जबकि बाइक चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा था। आपको बता दें कि एक अन्य मार्ग दुर्घटना में सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी मयंक 20 वर्ष पुत्र अनूप सक्सेना घायल हो गया, उसे भी इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज किया गया।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *अपहरण के बाद हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा*
*औरैया।* स्वाट/सर्विलांस व कुदरकोट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में बिधूना सीओ के नेतृत्व अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने ककोर मुख्यालय पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वादिनी सरिता पत्नी जयवीर सिंह निवासी ग्राम छोटा पथरिया थाना कुदरकोट तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री को उसकी महिला मित्र द्वारा कानपुर में नौकरी दिलवाने के बहाने से अगवा कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कुदरकोट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके उपरांत बिधूना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भिखरा में बाजरे के खेत में एक अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कराए जाने के प्रयास किए गये। जिसकी पहचान अंजली पुत्री जयवीर सिंह निवासी ग्राम छोटा पथरिया थाना कुदरकोट के रूप में हुई। उच्च अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त अजय यादव को मुखबिर सूचना पर कुदरकोट बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल एक बंका व मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अंजली से उसकी 10 वर्ष से दोस्ती थी तथा उसको मैने मिलने के लिये ग्राम भिखरा बिधूना दिबियापुर मुख्य मार्ग पर एक बाजरे के खेत में बुलाया था। जहां पर हम दोनो में झगडा हो गया। फिर उसके साथ मारपीट कर गला दबा दिया। जिससे वह वेहोश होकर गिर पड़ी। बताया कि मुझे लगा अगर यह बच गयी तो मुझे पकड़वा देगी। मेरे पास लोहे की छुरी थी। मैने उसका उसी समय बाजरे के खेत में गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक राजीव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम, धर्मेन्द्र कुमार, ओमजी, सुबोध यादव, ललित कुमार, सुभाष, दुष्यन्त कुमार, अजीत कुमार, विपेन्द्र, थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक श्रीमती नीरज शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रेमवीर सिंह, अवधेश कुमार, ईशा सिंह आदि शामिल रहीं।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *बैट्री चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*-एरवाकटरा पुलिस को मिली सफलता*
*औरैया।* ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा बैट्री चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
सोमवार को ककोर मुख्यालय पर एसपी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी भरत पासवान के पर्यवेक्षण में ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा रविवार को ग्राम लज्जानगर में मोबाइल टावर की बैट्री बैंक के सेल से चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वादी सुधीर कुमार सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम कुर्सी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि 13/14 की रात्रि में थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लज्जानगर में इण्डस कम्पनी के मोबाइल टावर की बैट्री बैंक से सेल से चोरी कर लिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी अम्बेडकरनगर कस्बा थाना बिधूना, जितेन्द्र कुमार पुत्र यदुनाथ सिंह राजावत निवासी ग्राम बसई थाना बिधूना, अरबाज पुत्र अबरार निवासी नई मस्जिद के पास नवीन बस्ती थाना बिधूना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की बैट्री व एक अर्टिका कार व लोडर सहित पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्तों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ऐरवाकटरा जीतमल, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, का0 कृष्ण चन्द्र शुक्ला, आलोक शुक्ला, विनोद कुमार एवं पीआरडी ग्रीशचन्द्र शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *शिवली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करके भेजा जेल*
*गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं कई आपराधिक मामले*
कानपुर देहात।थाना शिवली पुलिस ने हत्या के प्रयास में पंजीकृत अभियोग में एक नफर अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना शिवली पर मु0अ0सं0 332/2024 धारा 109/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत है। एवं इससे पहले भी गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना शिवली पर लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 17.11.2024 को वादी अमरजीत सिंह पुत्र स्व0 रघुराज सिंह निवासी ग्राम ज्योंती थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी थी ।कि उनके व उनके परिवारीजन के साथ जगवीर सिंह आदि द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डों व कुल्हाडी से मारपीट की गयी है ।जिसके सम्बन्ध में थाना शिवली पर मु0अ0सं0 332/2024 धारा 109/115(2)/352/351(2) बीएनएस बनाम जगवीर सिंह आदि 04 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में थाना शिवली पुलिस ने वांछित अभियुक्त जगवीर सिंह पुत्र स्व0 बदन सिंह उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम ज्योंती थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को दिनांक 18.11.2024 को समय 07.40 बजे ग्राम ज्योंती मोड़ कल्यानपुर-शिवली रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। शिवली पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार
जगवीर सिंह पुत्र स्व0 बदन सिंह उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम ज्योंती थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के विरुद्ध
मु0अ0सं0 131/91 धारा 147/323/504/427 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात,मु0अ0सं0 61/1993 धारा 60 आवकारी अधिनियम एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात,मु0अ0सं0 56ए/1994 धारा 147/148/149/307/323/324 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 62/1993 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 10/1998 धारा 147/148/323 भा0द0वि0 व एससी एसटी एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।, मु0अ0सं0 200/2000 धारा 336/353 भा0द0वि 135 लोक निर्माण अधिनियम थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 216/ए/2000 धारा 147/148/149/336/504 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 109/2002 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 64/2004 धारा 110 जी सीआऱपीसी थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 95/2004 धारा 376 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 80/2008 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,,मु0अ0सं0141/2008 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 383/2009 धारा 304 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।, मु0अ0सं0 68/2009 धारा 110 जी सीआऱपीसी थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,
मु0अ0सं0 455/2009 धारा 504/506/353 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 477/2009 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 15/2010 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 37/2012 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 187/2012 धारा 452/326/504/506 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0311/2015 धारा 110 जी सीआऱपीसी थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं083/2015 धारा 147/148/149/323/504/336 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।, मु0अ0सं0 07/2020 धारा 34/323/506 भा0द0वि0 थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।,मु0अ0सं0 332/2024 धारा 109/115(2)/352/351(2) बीएनएस थाना शिवली जनपद कानपुर देहात। पंजीकृत है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 शिवेन्द्र कुमार वर्मा,का0 1131 प्रदीप यादव ,हे0का0 520 दिलीप सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।।।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *20 नवंबर को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार माती में पूर्वाहन 12ः00 बजे से किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक मैनेजर, नेडा एवं फसल बीमा कम्पनी के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजित कर कृषकों की समस्याओं को निस्तारित करने के साथ-साथ उपस्थित कृषकों को विभागीय योजनाओं/ कार्यक्रमों एवं नवीनतम/उन्नत कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया जाता है।
उक्त के अनुक्रम में माह नवंबर 2024 में दिनांक 20.11.2024 को विकास भवन सभागार में पूर्वाहन 12ः00 बजे से किया जायेगाl जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाइयों से सादर अनुरोध है कि आयोजित किसान दिवस में प्रतिभाग कर जानकारी का लाभ प्राप्त करे।
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *समाज के सभी वर्ग के गरीबों तथा असहाय वर्ग के लोगों की सेवा करना, एवं उनकी आवश्यकताओं तथा भावनाओं को समझकर उनकी आवश्यकतानुरूप मदद करना ही परमपिता परमेश्वर की सच्ची आराधना है*,,,,,,, *उपरोक्त विचार मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के वरिष्ठ चिकित्सक (हड्डी रोग विशेषज्ञ) सर्जन डॉक्टर आर .के गौतम एवं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर निशांत पाठक, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज शुक्ला ने संयुक्त रूप से व्यक्त किए हैं*,,,,, *उपरोक्त डॉक्टरों की विशेष पहल पर बहुत ही जल्द मेडिकल कॉलेज परिसर में सर्दी के मौसम में समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कपड़े उपलब्ध कराने के लिए एक स्टॉल लगाए जाने पर किया जा रहा है विचार विमर्श*
[19/11, 6:08 am] +91 96283 30454: *अकबरपुर नगर पंचायत की चेयरमैन दीपाली सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक* । नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक चेयरमैन दीपाली सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 15 वें वित्त आयोग के अनुदान से कराए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से पोकलैंड मशीन, एफआरएफ सेंटर पर छाया, प्लेटफार्म व चहारदीवारी एवं विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण का प्रस्ताव, महारानी अवंतीबाई पार्क निर्माण हेतु एमआरएफ स्थल से पार्क स्थल तक मिटटी भराई कराकर समतलीकरण कराने का प्रस्ताव, नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था पर उपकरण व सामग्री क्रय करने हेतु प्रस्ताव, मार्ग के प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव, बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बसों के ठहराव कराए जाने हेतु बस स्टैंड पर चार्जिंग पॉइंट सहित अन्य व्यवस्थाओं को करने हेतु प्रस्ताव, अकबरपुर सीमा पर एलिवेटेड हाईवे बनाए जाने हेतु पत्राचार किए जाने का प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में ईओ प्रदीप कुमार पांडेय, अमृता कुशवाहा, शमशाद, मीरा देवी, निर्लेप भारती, शैलेंद्र कुमार, श्रीराम पासवान, आदेश यादव, अजय पाल सिंह, विनीता, नारेंद्र पाल, जहान सिंह, रूबी, रामपाल, कल्पना, सुंदरी, सुनील, हसीब, नाजमीन और मुस्ताक खान उपस्थित रहे।
More Stories
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती
रायबरेली21नवम्बर24*अधिकारियों के उदासीनता के चलते आए दिन लगता है जाम
अलीगढ़21नवम्बर24*अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत; पांच की मौत,