औरंगाबाद08जून24*30,वा उर्स मुबारक,के अवसर पर शेख बिगहा बारूण में कब्बाली प्रोग्राम आयोजित किया गया।
औरंगाबाद बिहार अंतर्गत शेख बिगहा बारुण में हजरत मंसूर शहिद रह० अलैह व हजरत माना शाहिद रह० अलैह का 30 वा सलाना उर्स मुबारक के मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर फनकार कव्वाल, साकिब अली साबरी एंड पार्टी फैजाबाद(UP)
वह कव्वला सनम वारसी एंड पार्टी मुरादाबाद(UP)
कव्वाली का शानदार मुकाबला शेख बीगहा सोन नगर बारुण जिला औरंगाबाद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जिसमें मुख्य अतिथि:- डेहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के भाभी प्रत्याशी रहे जनाब कक्कू खान शाहब ने फीता काटकर उद्घाटन किये,
प्रोग्राम स्टार्ट होने से पहले दुर दराज से आए हुए लोग वह गांव के उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कक्कू खान ने कहा कि इस गांव को इस प्रखंड को इस विधानसभा की जनता को जब भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी मैं हर वक्त हर रुप में मौजूद रहूंगा,
वहीं प्रोग्राम में शिरकत की ये चंदन कुमार राजद जिला सचिव अनिल टाइगर, बलराम सिंह, असगर खान मुखिया, इम्तियाज़ खान, मोहम्मद औरंगज़ेब, मोहम्मद मन्नू, जियाउल हक, छोटू खान, मुन्ना खान, दानिश खान, खालिद खान, राजा खान, काजू खान, पाली, पप्पू दुबे, रमाशंकर मुखिया, अन्य लोग स्टेज पर उपस्थित रह कर कव्वाली का भरपूर आनंद लिए साथ ही कलाकारों को नजराना दे दे कर हौसले को अफजाई करते रहे
K.G.N, कमेटी के अध्यक्ष:- गुलाम सफदर (मुन्नाभाई)
सचिव:- इम्तेयाज़ खान
रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक ✍️
More Stories
रोहतास23मई25* हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा*
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी हुई फैक्ट्री में मिला एक चौकीदार का शव
मथुरा 23 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पर दिलवाई अभियुक्तगण को सजा।