October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ऋषभवदेव,28 सितम्बर । विधायक एवं पूर्व उच्च‌ शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र करे ।

ऋषभवदेव,28 सितम्बर । विधायक एवं पूर्व उच्च‌ शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र करे ।

ऋषभवदेव,28 सितम्बर । विधायक एवं पूर्व उच्च‌ शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र करे ।
डाँ परमार साेमवार काे पंचायत समिति केशरियाजी के सभागार में आयाेजित सधारण सभा में मुख्य अतिथि के पद से सभा काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये,उसका समाधान अधिकारी शीघ्र करे,व्यक्ति काे इधर-उधर भटकना न पडे । उन्हाेने अधिकारियो काे निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागाें द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी याेजनाओं की जानकारी के लिए विभाग की बुकलेट,पेम्पलेट लेकर आये सभा में जनप्रतिनिधियों काे वितरण करे,जनप्रतिनिधि जनता तक पहुंचा कर ग्रामीणाें काे लाभान्वित कर सके । उन्हाेने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियन्ता काे निर्देश दिये कि नये हेण्ड पम्प खुदवाने व पुराने खराब पडे हेण्ड पम्पाें के मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करे ।कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि कृषकाें की आय बढाने के लिए अच्छी किस्म के बीज समयपर लाकर किसानाें काे वितरण करे । विधुत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता काे निर्देश दिये की उपभाेक्ताओं काे समय पर बिजली उपलबध करवाये तथा किसी भी प्रकार की समस्या लेकर उपभाेक्ता आता है उसे सुने तथा उसका समाधान करे ।
साधारण सभा में प्रधान मंत्री ग्राम सडक याेजना तृतीय अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्याें हेतु 20 सडकाें के प्रस्तावाें का अनुमाेदन किया ।
सभा काे उपखण्ड अधिकारी केशरियाजी गाेविन्दसिंह रतनू ने राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर 2021 तक प्रशासन गाँवाें के संग अभियान काे सफल बनाये तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार,प्रसार कर ग्रामीणाें शिविर में लाने का आग्रह किया । विकास अधिकारी हिंगलाजदान चारण ने पंचायत समिति की विभिन्न विकास याेजनाओं की‌ जानकारी दी ।
सधारण सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा ने की ।मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ,उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू‌‌ थे । अन्त में प्रधान केशर देवी मीणा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.