उन्नाव9जनवरी26*रक्तदान से दी जाएगी स्मृति शेष सरदार अजीत पाल सिंह को श्रद्धांजलि ,लाइफ सेवर्स उन्नाव की भावपूर्ण पहल
उन्नाव। रक्तदान सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लाइफ सेवर्स उन्नाव द्वारा आगामी 12 जनवरी, सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिवंगत सरदार अजीत पाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर जिला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित होगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर संस्था के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रख्यात समाजसेविका निम्मी अरोड़ा के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में शिविर की रूपरेखा तैयार की गई और अधिक से अधिक युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेविका निम्मी अरोड़ा ने कहा सरदार अजीत पाल सिंह जी का जीवन सदैव परोपकार और मानवता की सेवा को समर्पित रहा। उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का सबसे श्रेष्ठ मार्ग है। रक्त का कोई विकल्प नहीं होता और आपका दिया हुआ एक यूनिट रक्त किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। हम चाहते हैं कि इस पुण्यतिथि पर शोक नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प लिया जाए ताकि किसी भी मजबूर व्यक्ति को रक्त के अभाव में अपना दम न तोड़ना पड़े।
इस अवसर पर डॉ मनीष सिंह सेंगर, माया साहू, पिंकी त्रिवेदी, वेद प्रकाश साहू, अनुराग सिंह राठौर, राहुल कश्यप मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*