August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव3अगस्त25*ट्रेन से उतरते समय फिसले उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी, हादसे में पैर कटकर अलग हुआ**

उन्नाव3अगस्त25*ट्रेन से उतरते समय फिसले उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी, हादसे में पैर कटकर अलग हुआ**

उन्नाव अपडेट

उन्नाव3अगस्त25*ट्रेन से उतरते समय फिसले उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी, हादसे में पैर कटकर अलग हुआ**

उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी राम सुमिरन सरोज रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसेका शिकार हो गए। वे मरुधर एक्सप्रेस से लखनऊ से कानपुरजा रहे थे, जब सोनिक रेलवे स्टेशन को उन्नाव समझकरउतरने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे जा गिरे।
घुटने के ऊपर से कटा दाहिना पैर

ट्रेन से गिरने के दौरान उनका दाहिना पैर घुटने के ऊपर से कटकर अलग हो गया हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत *रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर
घायल मुख्य आरक्षी को एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल, उन्नाव लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफरकर दिया गया।

पुलिस लाइन से दो आरक्षी उनकी सहायता के लिए साथ भेजे गए हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके दामाद बाराबंकी से कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। अस्पताल परिसर में पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

रेलवे स्टेशनों पर जल्दबाजी में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है। यह हादसा एक चेतावनी है कि यात्रियों को ट्रेन रुकने के बाद ही उतरने की सावधानी बरतनी चाहिए।

Taza Khabar