उन्नाव29मई2024*ससुराल वालों ने गला घोटकर बीवी की कर दी हत्या*
महिपाल पुत्र स्व० सुक्खा निवासी ग्राम लोनहां थाना बन्धरा लखनऊ ने बताया कि प्रार्थी की पुत्री शालिनी उर्फ खुशबू पाल का विवाह दिनांक 10.05.2023 को प्रमोद पुत्र रामशंकर पाल निवासी ग्राम सहरावां थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ ग्राम लोनहां में विवाह सम्पन्न हुआ था। विवाह में प्रार्थी ने अपनी हैसियत के अनुसार जो मांग प्रमोद व उनके परिजनों दवारा की गयी उसमें अपाची बाइक व गृहस्थी की सभी आवश्यक वस्तुये दहेज में दिया था। विवाह के 1 माह बाद ही लेन-देन को लेकर दोनो पक्षों में विवाद होने लगा। प्रार्थी की पुत्री को ससुराल वालों ने कई बार मारा पीटा व कई बार सुलह समझौता हुआ।
मेरी पुत्री ने बताया कि जेठानी मुझे मानसिक प्रताड़ित करती है और यह कहती है कि प्रमोद ने पहले ही दूसरी शादी दिल्ली में कर रखी है तुमसे सिर्फ दहेज के लिये शादी की है। जब यह बात अपने पति प्रमोद से पूछा तो वह कहने लगा कि तुम्हारा चेहरा राही नहीं है। तुम्हारे पिता ने दहेज में दिया ही क्या है। अपने पिता से कहो कि सोने की चेन दे जिसके बाद आपसी विवाद हुआ जिसपर गांव के सम्प्रांत लोगों ने आपसी सुलह समझौता कराया जिसके बाद प्रमोद दिल्ली चला गया और मेरी बेटी अपने मायके लोनहां आ गयी। प्रार्थी की पुत्री तीन माह से पिता के घर पर ही थी।
दिनांक 25.05.2024 को ससुराल से पुत्री को लेने रामशंकर (ससुर) आये और कहा आगे से कोई विवाद नहीं होगा अपनी बेटी को भेज दो मैंने रामशंकर के कहने पर अपनी पुत्री को भेज दिया और दिनांक 27.05.2024 को सुबह करीब 09:00 बजे अचानक प्रार्थी के मोबाइल पर प्रमोद पाल (दामाद मो० 8178415620) ने फोन किया कि आप की बेटी की दवा लेने आयें है। बोल नहीं रही है बेहाश है और न्यू मैक्श हास्पिटल कटी बगिया में भर्ती किया है। प्रार्थी तुरन्त हास्पिटल गया जहां दामाद प्रमोद ने कहा कि तुम्हारी बेटी सुबह 07:00 बजे से नहीं बोल रही है। जबकि मेरी बेटी ने मोबाइल नं0 9569435562 से अपनी बहन निर्मला से सुबह 07:43 बजे बात की और कहा कि दवा लेने जा रहें है। जिसके बाद सूचना आयी कि हास्पिटल में भर्ती है। और प्रमोद ने मेरी बेटी से मिलने से हम सबको रोका और कहा कि डाक्टर ने मना कर रखा है। मेरे दामाद बृजेश ने जब डाक्टर से पूछा कि भर्ती कब हुयी तो कहा कि 3 घंटे पहले मर्ती किया है। अभी बेहोश है। तीन से चार दिन लगेगे तब हम कुछ कह पायेगें, मुझे हास्पिटल की कार्य शैली पर सन्देह हुआ। और अपनी पुत्री को लेकर २५ के ट्रॉमा सेन्टर पचा जहाँ की कसमा गया वहां डाक्टरों ने मेरी बेटी की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। और उसे पोस्ट मार्डम के लिये मर्चरी में शिफ्ट कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग वास्तविकता नहीं बता रहे है। जिससे मुझे उन सब पर सन्देह है कि मेरी पुत्री को दहेज को लेकर गला दबा कर मार दिया गया ।
प्रार्थी ने उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने कर, मेरी पुत्री को उचित न्याय दिलाया जाय।
दिनांक 29/05/2024
प्रार्थी महिपाल
महिपाल पुत्र स्व० सुक्खा)
( निवासी ग्राम लोनहां थाना बन्धरा
लखनऊ मो०- 7881177553

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे