*उन्नाव ब्रेकिंग*
उन्नाव24अप्रैल24*भौजी से मंच पर मिलने जा रहे कार्यकर्ता को सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मार कर किया बाहर*
उन्नाव से लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन की जनसभा में दिखा हुड़दंग,
पुर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के मंच पर पहुंचते ही मचा हुड़दंग,
सपा की टोपी लगाए एक नौजवान कार्यकर्ता को सुरझा कर्मियों ने पार्टी के नेता से न मिलने दिया और मंच पर चढ़ते ही धक्का देकर बाहर कर दिया,
जिससे समाजवादी पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला।
डिंपल यादव ने अपने सम्बोधन में किए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार
बोली केंद्र से हटते ही उत्तर प्रदेश की सरकार भी होगी खतरे में
उन्नाव के वकील संघ राम लीला मैदान परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिम्पल यादव ने केन्द्र सरकार से पूछा की
आप मंगल सूत्र की बात करते हो पुलवामा हमले में कितनी महिलाओ बहनों के मंगल सूत्र छीने गए है
बोली नौकरी निकाल कर बाद में खुद ही उन्हें निरस्त भी करते हैं यह लोग

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….