बेकिंग न्यूज उन्नाव यूपी
उन्नाव1अगस्त25*थाना गंगाघाट लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 422/2025 धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 140(3) बीएनएस का विलोपन कर धारा 137(2)/87 बीएनएस की वृद्धि की गई। थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभियुक्त मो0 शोएब पुत्र अलीम निवासी गंगानगर थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीव 22 वर्ष को बालूघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
.मो0 शोएब पुत्र अलीम निवासी गंगानगर थाना गंगाघाट उन्नाव
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 गजेन्द्र सिंह
2.का0 विश्वजीत भारती
3.का0 मोहित कुमार
4.म0का0 दीपिका गुप्ता*
More Stories
दिल्ली02अगस्त25🏵️जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर… हवा में पता चला कि गलत है Flight*
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*