*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव से*
*जल्द खुलासा*
उन्नाव05जनवरी2023*सटोरी बलात्कारी पति जान मोहम्मद उर्फ जानू अभ्यस्त अपराधी पत्नी अलीशा अंसारी का है लंबा चौड़ा कानपुर के थानों में अपराधिक इतिहास*
*सन 2008 में शकेरा स्टेट निवासी 84/83,थाना रायपुरवा क्षेत्र के रहने वाली बेटी के घर में, घुसकर,पति जान मोहम्मद उर्फ जानू ने बलात्कार करने की थी कोशिश दर्ज है थाना रायपुरवा कानपुर नगर में अपराधिक इतिहास*
*सूत्रों की माने अलीशा अंसारी ने रावतपुर क्षेत्र में की थी चोरी गई थी पकड़ी,ले देकर मामले को कर दिया था रफा-दफा*
*बेगमगंज कानपुर नगर में चोरी करने में गई थी पकड़ी ले देकर कर दिया मामले को रफा-दफा*
*सन,2016 में जूही थाना क्षेत्र गैंग के साथ सोने की दुकान में गई थी पकड़ी दर्ज हुआ था अपराध संख्या137/16, जीनत अलीशा अंसारी भेजी गई थी जेल*
*सन 2021 में पीड़ित की मदद करने वाली रायपुरवा की रहने वाली अधिवक्ता के घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला कानपुर न्यायालय में दर्ज है इन आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा*
*जुआ सट्टे की खबर पाकर पहुंचा पत्रकार पर अभियुक्त गण अभ्यस्त अपराधी ने किया था थाना रायपुरवा क्षेत्र में जानलेवा हमला कानपुर न्यायालय से मुकदमा संख्या,93580 हुआ है दर्ज छह आरोपी है की गई 82 की कार्यवाही*
*सन 2022 में कानपुर न्यायालय परिसर में सटोरी पति अभ्यस्त अपराधी महिला ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़ की थी लूट दर्ज है कोतवाली कानपुर नगर में 354 379 का मुकदमा*
कानपुर कमिश्नर आखिर महिला पति के मामले से क्यों है अनजान क्यों नहीं कर रहे इन अभ्यस्त अपराधियों पर जांच कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगीन अभ्यस्त अपराधियों पर नजर गड़ाए बैठे हैं और यूपी पुलिस को सख्त आदेश कार्यवाही करने के दिए हैं परंतु कानपुर कमिश्नर पुलिस एक सटोरी एक अभ्यस्त अपराधी महिला अलिसा अंसारी के मामले से अनजान मौन धारण करें बैठे हैं जिसने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को अपने हाथ की कठपुतली बनाएं है जैसे चाहो नचाहो जैसे चाहो घुमाओ शासन-प्रशासन को कुछ नहीं समझती सबको रखती आ रही है ताक पर आखिर सटोरी पति पत्नी पर कब जाएगी कमिश्नर कानपुर की नजर अब दोनों पर होगी कानूनी कार्यवाही, इतने संगीन अपराध और कमिश्नर कानपुर नगर इस मामले से अनजान आखिर क्यों
* नफीस खान की रिपोर्ट*

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल