*सराहनीय कार्य*
*जनपद उन्नाव ।*
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
श्री जय प्रकाश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्री दीपक यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री संचित शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशि.) की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 07, महिला थाना से 05, थाना औरास, थाना असोहा 03-03, थाना कोतवाली सदर, थाना गंगाघाट से 02-02, थाना बांगरमऊ, थाना पुरवा, थाना हसनगंज, थाना अजगैन से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में प्रतीसार निरीक्षक श्री सचिन रॉय, डब्लू सीएस ओ प्रभारी व मिशन शक्ति प्रभारी संतोष कुमारी सिंह, प्र0नि0 महिला थाना रेखा सिंह, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव, श्री संजय चौरसिया, श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 एस.के. पाण्डेय, शशि रंजना अग्निहोत्री, डा0 मनीष सिंह सेंगर, डा0 अबसार अली, डा0 सगीर अहमद व सहियोगी श्री शिवेन्द्र सिंह तथा पुलिस टीम में उ0नि0 मिथलेश वर्मा , उ0नि0 अजय यादव, महिला आरक्षीगण अंशू रानी, म0का0 सेविका, म0का0 नीतू सिंह, म0का0 अलका यादव, म0का0 शीलू, म0का0 उपासना, म0का0 सुहावना, म0क0 पूजा चौधरी, महिला आरक्षी राखी राघव तथा मुख्य आरक्षी संजेश का विशेष योगदान रहा।

More Stories
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*