उन्नाव 12 जनवरी 26 * मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म। …
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक ने नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बीते दिनो नाबालिक बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अंकुर को देखे जाने के बाद शुरू हुआ बवाल
आरोपी पेशे से मेडिकल स्टोर के साथ झोलाछाप डॉक्टरी भी करता है
आरोपी अंकुर सकहन राजपुतान में किराए की दुकान लेकर चलाता है मेडिकल स्टोर
आरोपी डॉक्टर की रिश्ते में भतीजी बताई जा रही नाबालिक बच्ची
आरोपी डॉक्टर अंकुर रसूलाबाद नगर पंचायत का निवासी बताया जा रहा है
वहीं नाबालिक बच्ची मौलवी खेड़ा की बताई जा रही है
आरोपी डॉक्टर को आसीवन पुलिस ने बीती रात को लिया हिरासत में
मामले को निपटाने का चल रहा प्रयास
बड़े लेनदेन के बाद सुलह समक्षौता होना बताया जा रहा है
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नाबालिक बच्ची जो उसके पड़ोशी गांव की निवासी है
काफी समय से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग l

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*