उन्नाव यूपी15अप्रैल25**01 किलो 100 ग्रा0 अवैध गांजा के साथ अभियुक्ता मोनिका
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा एक अभियुक्ता को 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय उम्मीदों का शहर के पास से 01 किलो 100 ग्रा0 अवैध गांजा के साथ अभियुक्ता मोनिका पुत्री राजकिशोर अवस्थी उम्र करीब 23 वर्ष निवासिनी कंचननगर छः खम्भा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0289/25 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाह की गयी
*आपराधिक इतिहास-*
1—मु0अ0सं0 096/23 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
2—मु0अ0सं0 126/25 धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
*गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता
2. उ0नि0 मो0 नसीम
3. का0 दीपक यादव
4. का0 रामकिशुन
5. म0आ0 आराधना
**ब्यूरो चीफ आकाश तिवारी**
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया