उदयपुर,7 मार्च*खेरवाड़ा में 100 वा आदिवासी शहीद दिवस मनाया
गुजरात राज्य के विजयनगर तहसील गांव डडवाव चीतरिया पाल में 7मार्च 1922 को शहीद हुए आदिवासियों का 100 वर्षीय शहीद दिवस विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा व युवा कांग्रेस खेरवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया ।
शहीद दिवस समारोह को ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा ने 7मार्च 1922 की घटना में शहीद हुए आदिवासियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
शहीद दिवस की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल, मुख्य अतिथि पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी, सरपंच सुनील डामोर थे ।
इससे पूर्व अतिथियों, पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए आदिवासियों को पुष्पांजली अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी व शहिदों अमर रहो के नारे लगाएं तथा दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, लक्ष्मण डामोर, प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, नारायण लाल अहारी, दिनेश मीणा, सचिव चन्दु लाल मीणा, सत्ता खां, सरपंच बाबूलाल, लोकेश बसेर,मोहसीन मकरानी, किशोर भगोरा, सरपंच भंवरलाल, अब्दुल अजीज मकरानी, नफीसा, पुनित अग्रवाल,उप सरपंच दिनेश मीणा, सरपंच रुपसिंह फनात देमत,गोमती भाई सालवी,नानसिंह गरासिया, रमेश सरपंच जवास,जानमोहम्मद, उपाध्यक्ष फैज मोहम्मद, सरफराज खान, कन्हैयालाल दिनेश मीणा बडला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।