उदयपुर30मार्च25**अमीर जादो को मोटी रकम के बदले परोसी जाती थी लड़कियां*
*विला में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट,आपत्तिजनक हालत में मिली 11 लड़कियां..*
राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गोवर्धन विलास पुलिस और स्पेशल पुलिस टीम ने एक विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और दलाल ओम प्रकाश जैन को गिरफ्तार किया है। यह दलाल देह व्यापार के लिए इन लड़कियों को मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा से लेकर आया था। जहाँ यह लड़कियां अमीर जादो को मोटी रकम के बदले परोसी जाती थी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।