उदयपुर28अप्रैल*मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक लाभ उठाये –डां परमार
————-
खेरवाड़ा,28 अप्रैल । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जागरूक हो कर इसका अधिक लाभ उठाये ।
डाक्टर परमार आज राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उदयपुर ब्लाक खेरवाड़ा द्वारा स्वास्थ्य राजकीय
उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा के खेल मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के पद से समारोह सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक मयी 2021 शुरू की गई है। मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है इस योजनान्तर्गत अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन पहले एवं 15 दिन बाद तक का उपचार व्यय शामिल हैं । इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाना आवश्यक है ।
डाक्टर परमार ने चिकित्सकों से आग्रह किया कि जो बीमार व्यक्तिअपना ईलाज करवाने आता है,उसके प्रति व्यवहार अच्छा करें तथा इलाज ईमानदारी से करें इससे जनता का विश्वास सरकारी चिकित्सालयो की ओर बढ़ सकें ।
इससे पूर्व डाक्टर दयाराम ने अपनी बीपी की जांच करवाने के बाद स्वास्थ्य मेले में लगे अलग -अलग चिकित्सक विशेषज्ञो की टेबलों पर जाकर विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बड़ी से बड़ी बीमारी जांच, ईलाज तथा दवाईयां नि: शुल्क कर दी गई है । इस स्वास्थ्य मेले भी सारी जांचें , दवाईयां, ईलाज नि: शुल्क होगा ।
चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, विशिष्ट अतिथि उप प्रधान राधेश्याम गर्ग, पूर्व प्रधान अमृतलाल मीणा थे ।
स्वास्थ्य मेले के प्रभारी एवं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य मेले की विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर तहसीलदार खेरवाड़ा लालाराम मीणा, विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव मोहन लाल औदिच्य,मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी खेरवाड़ा प्रकाश जैन, सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर, चिकित्सक, कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन भरत भूषण मेहता ने किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…