September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर24फरवरी*पार्षद शेर मोहम्मद ने कराये 3 ऐतिहासिक काम*

उदयपुर24फरवरी*पार्षद शेर मोहम्मद ने कराये 3 ऐतिहासिक काम*

उदयपुर24फरवरी*पार्षद शेर मोहम्मद ने कराये 3 ऐतिहासिक काम*
*बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत ने की घोषणा*

*वार्ड 46 के पार्षद शेर मोहम्मद* के अथक प्रयासों से *राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत साहब* ने *बजट 2022-23* में उदयमन्दिर क्षेत्र स्थित *वार्ड 46 को तथा भिश्ती समाज को 3 अमूल्य सौगातें* दी है।

*1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयमन्दिर को अब महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शीघ्र तब्दील* कर दिया जायेगा ताकि यहां के गरीब बच्चें भी अब प्राइवेट स्कूल की तरह अंग्रेजी में तालीम हासिल कर सकेगें।

*2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयमन्दिर को अब शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी)* में क्रमोन्नत (तब्दील)* कर जायेगा। इससे उदयमन्दिर क्षेत्र एवं आस-पास के लोगों को बड़े सरकारी अस्पताल की तरह मूलभूत एवं जरूरी सुविधाएं मोहल्ले में ही उपलब्ध हो सकेगी।

*3 प्रदेश के मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान व इन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये* के कार्यो की घोषणा की गई है।

*वार्ड 46 के सभी वार्डवासी एवं भिश्ती समाज के समस्त लोग, वार्ड पार्षद शेर मोहम्मद* के इन *एतिहासिक कार्यो* के लिए उन्हें *दिली मुबारकबाद* पेश करते है।
साथ ही हम यह दुआ करते है कि *वार्ड पार्षद शेर मोहम्मद साहब* आगे भी इसी तरह *माननीय अशोकजी गहलोत साहब के नेतृत्व* एवं राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष *राजेन्द्र सोलंकी साहब के विशेष सहयोग से क्षेत्र में निरन्तर विकास एवं प्रगति रूपी कार्य करवाते रहेगें।*

*सभी ग्रुप व दोस्तों को शेयर करें।*

Taza Khabar