उदयपुर23जुलाई*नयागांव में नव सृजित मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन
नयागांव,23 जुलाई । विधायक डॉ दयाराम परमार ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें ।
डाक्टर परमार आज उपखण्ड नयागांव में नव सृजित मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नयागांव का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने जनता के स्वास्थ्य के लिए मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना प्रारंभ की है, इसमें दवाईयों,सभी प्रकार की जांचें नि: शुल्क कर दी है । इसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करने की जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की है। उन्होंने ने कहा कि नयागांव में मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने से क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी, इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा ।
डाक्टर दयाराम परमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी को निर्देश दिए कि विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों के पद रिक्त हैं उन्हें भरे ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि चिकित्सक जनता का विश्वास जीतने, ताकि वे राजकीय चिकित्सालय में आकर नि: शुल्क दवाई एवं जांच लाभ उठा सकें ।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी , पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, जिला परिषद सदस्य विशल्या कोठारी थी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने चिकित्सकों, कर्मचारीयों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समयावधि में चिकित्सालय में उपस्थित रहकर जनता की सेवा करे ।
समारोह में मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार मीणा ने ब्लाक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत किया । समारोह में क्षेत्र के चिकित्सकों ने मुख्य अतिथि विधायक डॉ दयाराम परमार को गुलदस्ता भेंट किया गया ।
इससे पूर्व डाक्टर दयाराम परमार ने फीता काट कर मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नयागांव का उद्घाटन करने बाद नये मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मीणा को पदभार संभाला गया ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,मणी देवी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, तहसीलदार शिवराम पटेल, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी नयागांव यशवन्त डामोर, सरपंच ईश्वर लाल डामोर, ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर, अनुसूचित जाति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल, पूर्व सरपंच मनसुख डामोर, लक्ष्मण डामोर, नाथूसिंह गरासिया,केशव खराडी, पूर्व बंशीलाल बरण्डा गुडा, गुणवन्त जैन, महेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लोकेश कलाल,चिकित्सक, कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे । अन्त में प्रधान कमला देवी परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन भरत भूषण जोशी ने किया ।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇