November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर22मई*विधायक डॉ दयाराम परमार के साथ अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई उदयपुर ने गोदावरी बांध मरम्मत कार्य देखा

उदयपुर22मई*विधायक डॉ दयाराम परमार के साथ अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई उदयपुर ने गोदावरी बांध मरम्मत कार्य देखा

उदयपुर22मई*विधायक डॉ दयाराम परमार के साथ अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई उदयपुर ने गोदावरी बांध मरम्मत कार्य देखा
————-
खेरवाड़ा,22 May । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता उदयपुर नानूराम रोत को साथ लेकर गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए ।
अधीक्षण अभियन्ता नानूराम रोत ने बांध मरम्मत का जो कार्य चल रहा है, उसे नजदीक जाकर बारीकी से देखने बाद उन्होंने कहा कि इबोक्सी का उपयोग करें, दीवार में पहले टचींग करें,पाल के नीचे दिवार के सहारे -सहारे खूदाई की है,उसको काली मिट्टी को पडलिंग कर भरा जावे,वायर गेज दीवार के साथ सही तरीके से बोल्ट से टाईट किया जाये,चुनाई के जोइन्ट रेटिंग किया जावे तथा कम्प्रेश एयर एंव वाटर जेट से सफाई करें । अच्छी तरह से तराई करना भी आवश्यक है । ये निर्देश उन्होंने बांध मरम्मत का कार्य करवा रहे उन अधिकारियों एवं ठेकेदार को दिये ।
विधायक डॉ दयाराम ने कहा कि बांध मरम्मत का जो कार्य चल रहा है उसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग का ठेकेदार व पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, स्थानीय नागरिक, श्रमिक उपस्थित थे ।