November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर22अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें ।

उदयपुर22अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें ।

उदयपुर22अप्रैल*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें ।

नयागांव,22 अप्रैल । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की गांव,गरीब एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए बनाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से उन गरीब व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें ।
डाक्टर परमार आज पंचायत समिति नयागांव की ग्राम पंचायत नगर में पंचायत समिति नयागांव के अनि्तम
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के
पद से शिविर को संबोधित कर रहे थे
। उन्होंने ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे ।
विधायक डॉ दयाराम ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी ।
शिविर में मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 13 आवासीय पट्टे,पांच जन्म प्रमाण पत्र,एक मृत्यु,7विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र,37 पीपीओ,22जौब कार्ड वितरण किए । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक महिला की गोद भरवाई गयी। यह जानकारी अंजना जैन ने दी ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा 53 शुद्धी,दो बंटवारा, चार रास्ते के प्रकरण,एक राजकीय आवंटन,32 सीमा ज्ञान,75नामान्तरण,108 जमाबंदी नकलें,47 जाति,मूलनिवास एवं अन्य प्रमाण पत्र,वितरण किए गए । यह जानकारी शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा प्रमोद सीरवी ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी प्रमोद सीरवी, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी,नाथी देवी सोलवीय , विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार शिवराम पटेल थे ।
इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, स्थानीय सरपंच आशा देवी गरासिया, लिम्बाराम गरासिया सरपंच चित्तौड़ा, कांग्रेस ब्लाक इकाई अध्यक्ष नटवरलाल खराडी,सहायक विकास अधिकारी चन्दु लाल खराडी,भीखा भाई पटेल,बसन्त कुमार सोलवीया, प्रताप सिंह,सुरजमल लबाना,आलम खान, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।