July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर20जुलाई*पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किया उम्मेद बाबा गौशाला का निरीक्षण

उदयपुर20जुलाई*पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किया उम्मेद बाबा गौशाला का निरीक्षण

उदयपुर20जुलाई*पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किया उम्मेद बाबा गौशाला का निरीक्षण

लंपी स्किन बीमारी के चलते पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने किया उम्मेद बाबा गौशाला का निरीक्षण

उपनिदेशक डां. डॉ सुरेश कुमार पासी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कृष्ण व्यास स्थानीय पशुधन सहायकों के साथ उम्मेद बाबा गौशाला पहुंचे

कामधेनु सेना सेना के प्रदेश प्रभारी व उम्मेद बाबा गौशाला पालड़ी के ववस्थापक नरसिंह गहलोत ने बताया कि 20 जुलाई को पशुपालन विभाग द्वारा उम्मेद बाबा गौशाला में कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। वर्तमान में लंपी स्किन बीमारी के चलते पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है और अलग-अलग गौशाला में जाकर टीकाकरण व जरूरी दवाइयां पहुंचा रहे हैं।इसी क्रम में उम्मेद बाबा गौशाला में कमजोर बछड़ों को इम्यूनिटी बूस्टर के टीके लगाए गए और कुछ गायों को गर्भधान की प्रॉब्लम के चलते इलाज व चेकअप किया गया। उम्मेद बाबा गौशाला में एक बछड़ा लंबी स्किन बीमारी के चलते संदिग्ध पाए जाने पर उसको तूंरत अलग से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और उसकी अलग से इलाज की व्यवस्था कर दी गई इस दौरान पशुपालन विभाग जोधपुर की तरफ से उम्मेद बाबा गौशाला में कुछ जरूरी दवाइयां भी दी गू ताकि गौशाला के अंदर सभी पशुओं का समय पर इलाज हो सके। अधिकारियों ने गौशाला में टीनशेड,थांण, पानी की खेली, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। और कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था और चारे पानी की व्यवस्था देख कर बहुत ही अच्छा लगा। उपनिदेशक पासी ने कहा कि वर्तमान समय के अंदर बारिश का मौसम है और सभी गौशालाओं में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिसके चलते ही लंपी स्किन बीमारी फैल रही है।लेकिन उम्मेद बाबा गौशाला में बारिश के मौसम में भी शानदार व्यवस्था है और सभी गायें हेल्थ में अच्छी है और अच्छी क्वालिटी का चारा खिलाया जा रहा हैं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संजय कृष्ण व्यास कहा कि उम्मेद बाबा गौशाला विष्णुकुंड पालड़ी मांगलिया में उच्च स्तर पर गौवंश की सेवा होती है। लंपी बीमारी का एक भी गौवंश नहीं है व बीमार, नेत्रहीन, विकलांग, कमजोर, बछड़े सभी को अलग- अलग वार्ड में रखकर सेवा करते हैं। व्यास ने गौशाला कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान गौशाला के संस्थापक संत श्री भंवरलाल, व्यवस्थापक नरसिंह गहलोत,डॉ. धर्माराम चौधरी पशु चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती शोभा पशुधन सहायक, श्री पंकज पशुधन सहायक, डॉ. अंकुर,डॉ. जगदीश , पशु कंपाउंडर महादेव, कुमारी रितम , चौथाराम गहलोत, गौभक्त बद्रीनारायण हर्ष, राजूराम , महेंद्र जांणी, राघव सैन,केराराम देवासी, कन्हैयालाल यादव कई गौ भक्त उपस्थित थे।

 

पशुपालन विभाग की तरफ से जारी किए गए 100 पेड़ लगाने के आदेश के अनुसार उम्मेद बाबा गौशाला में किया वृक्षारोपण

अभियान का सुभारंभ पशुपालन विभाग के अधिकारियों डॉ सुरेश पासी व डॉ संजय कृष्ण व्यास द्वारा किया गया और उनके हाथों से आज वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है इस अभियान के तहत सभी गौशालाओं के पदाधिकारियों और कमेटी को सूचित किया गया था कि प्रत्येक गौशाला में 100 पौधे लगाना अनिवार्य है उम्मेद बाबा गोशाला में पहले से ही कुछ पौधे लगाए हुए हैं और बाकी के पौधे भी बहुत जल्द टी गार्ड सहित लगा दिए जाएंगे। इस दौरान गौशाला कमेटी के सदस्य व कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.