November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर16मई*गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य प्रारंभ अधिकारी निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें --डां परमार

उदयपुर16मई*गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य प्रारंभ अधिकारी निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें –डां परमार

उदयपुर16मई*गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य प्रारंभ अधिकारी निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें –डां परमार
खेरवाड़ा,16 May । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों के मरम्मत एवं निर्माणाधीन कार्यों को अपनी देखरेख में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए वर्षा आने के पूर्व पूर्ण करें ।
डाक्टर परमार आज उपखण्ड खेरवाड़ा के गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य का व उपखण्ड केसरियाजी के ढेलाणा के पास सोम नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए । गोदावरी बांध पहली बार खाली एवं सुखने पर बांध की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता खेरवाड़ा नरेश मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी गिरिश कलाल तथा मरम्मत के लिए बिहार, मुम्बई से आये मजदूर को साथ लेकर डॉ दयाराम परमार बांध के अन्दर नीचे उतर कर बारीकी से देखने पर पाया कि बांध की मुख्य पाल के अन्दर दरारें पड़ गई है । आज ही मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिया। उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य की तकनीकी की जानकारी देते हुए आपकी देखरेख में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए । उन्होंने ने पंचायत समिति खेरवाड़ा के विकास अधिकारी को निर्देश दिए की बांध मरम्मत में लापरवाही नहीं बरतें तथा मरम्मत कार्य निर्धारित समयावधि में वर्षा आने से पहले बांधा मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । ताकिआने वाले समय में खेरवाड़ा के कस्बे वालों को पीने के पानी की समस्या नहीं रहे ।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, सहायक विकास अधिकारी गिरिश कलाल, क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।