उदयपुर16जून*नयागांव में प्रधान कमला परमार ने 50 किसानों को नि: शुल्क बीज वितरण किया
नयागांव, 16 जून । राज्य सरकार ने दक्षिणी राजस्थान के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के आठ लाख कृषकों को नि: शुल्क शंकर मक्का बीज मिनीकिट वितरित करने का निर्णय लिया गया है ।इसी के तहत आज पंचायत समिति नयागांव की स्थानीय ग्राम पंचायत नयागांव में पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार ने 50 अनुसूचित जनजाति के किसानों को नि: शुल्क शंकर मक्का का बीज वितरण किया गया ।
बीज वितरण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रधान कमला परमार ने मुख्य अतिथि के पद से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषि के समग्र विकास लिए ग्यारह मिशन प्रारंभ किए गए हैं, इनमें से सबसे से महत्वपूर्ण बीज उत्पादन वितरण मिशन है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नि: शुल्क बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है,उसे समय पर बुवाई कर अच्छी पैदावार लेने का किसानों से आग्रह किया ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मणी देवी मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी, स्थानीय सरपंच ईश्वर लाल डामोर,सहायक कृषि अधिकारी लक्ष्मण भगोरा,कृषक उपस्थित थे ।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं