उदयपुर16अगस्त21*देश काे आजाद काँग्रेस के ने
कराया — डाँ परमार
इसके लिए काँग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया
खेरवाडा,15 अगस्त । 75 वा स्वतंत्रता दिवस ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में विधायक एवं उच्च मंत्री डाँ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में समाराेह पूर्वक रविवार काे मनाया गया ।
इससे पूर्व रविवार सुबह 7 बजे विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार के नेतृत्व में आजादी मार्च बस स्टेण्ड खेरवाडा से प्रारंभ हुआ, इस में ब्लाँक के पदाधिकारियों,सेवा दल,ब्लाँक युवा के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं,पंचायत समिति की खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार ने भाग लिया । यह मार्च बाजार में हाेता हुआ सुबह आठ बजे काँग्रेस कार्यालय पहुंच कर 15 अगस्त का कार्यालय पर झण्डा राेहण कर समाराेह आयाेजित किया ।
समाराेह में मुख्य अतिथि के पद से सम्बाेधित करते हुए डाँ दयाराम परमार ने कहा कि देश काे आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजाें से लडाई काँग्रेस ने लडी तथा देश काे आजाद करवाया । देश की आजादी के लिए काँग्रेस के नेताओं ने अपना बलिदान दिया है ।
उन्हाेने देश आजाद हाेने से पूर्व क्षेत्र में हुई विभिन्न घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
समाराेह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी,जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी थी । समाराेह में देश की आजादी के लिए शहीद काँग्रेस के नेताओं को श्रद्धांजलि दी ।
समाराेह में ब्लाँक काँग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया,फैजमाेहम्मद मकरानी,लक्ष्मण भगाेरा,प्रवक्ता गणेश मीणा विधान सभा युवा अध्यक्ष रवि भावा,प्रकाश कलाल, महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी ,पूर्व प्रधान निरुपा मीणा, माेहनलाल औदिच्य,रतन लिम्बात,प्रदीप भणात,नारायणलाल अहारी,काेषाध्यक्ष भरत जैन, महासचिव दिनेश मीणा,सरपंच शारदा मीणा,टीना मीणा,सुनील डामाेर,महासचिव गजेन्द्र काेठारी,उप सरपंच दिनेश मीणा,कृष्णलाल रावल,अर्जूनलाल परमार,राजेश उपाध्याय,किशन मीणा,लाेकेश बसेर,उज्जवल जैन,माेहसीन मकरानी,याेगेश कलाल,संजय पंचाल,धूलेश्वर मीणा,जावेद मकरानी,शिव अहारी,बाबूलाल मीणा,मनाेज कुमार,निखिल कलाल,शानि्तलाल विहात उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार