उदयपुर05फरवरी*अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता
का ध्यान रखें — डाक्टर परमार
केशरियाजी, 5 फरवरी । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे व गुणवत्ता का ध्यान रखें ।
डाक्टर परमार आज रजोल से कल्याणपुर केसरियाजी राज सड़क सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार 14.50 करोड रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली 15 किलोमीटर सडक का शिलान्यास करने बाद आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के पद से समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राजसमन्द,सेमारी,टोकर क्षेत्र की जनता को केशरियाजी दर्शन करने के लिए आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी ।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के अध्यक्ष बालुराम अंसारी, जिला परिषद सदस्य सविता मीणा , अधिशाषी अभियंता खण्ड खेरवाड़ा मोहम्मद यूनुस थे ।
समारोह में डाक्टर परमार ने ग्रामीणों की मांग पर रजोल पंचायत के विजनफला में सड़क निर्माण के लिए विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए । समारोह को जिला परिषद सदस्य सविता मीणा, प्रधान केशर देवी मीणा ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रुपलाल अहारी, कृष्ण कुमार मीणा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा,अरुणा देवी मीणा सरपंच रजोल, सुरेन्द्र सिंह उपसरपंच कल्याणपुर, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता गणेश मीणा, प्रेम राठौड़,नाथुलाल, गोविन्द सिंह,बंशी पंचाल, तेजसिंह ,नटवर सिंह डामोर, सहायक अभियंता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।संचालन नरेन्द्र कुमार पण्डया ने किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें