खेरवाड़ा,30 जनवरी । महात्मा गांधी की पुण्य तिथि आज ब्लाक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में विधायक डॉ दयाराम परमार के निर्देशानुसार समारोह पूर्वक मनाई गई ।
इससे पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि दी ।
समारोह की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल, मुख्य अतिथि पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य विश्लया कोठारी थी ।
इस अवसर देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के सचिव गजेन्द्र कोठारी, ब्लाक उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी, मोहनलाल औदिच्य, दिनेश मीणा , पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा, योगेश कलाल, कानि्तलाल पटेल, पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी,बनजारीया सरपंच शारदा मीणा, पुनित अग्रवाल, कृष्ण लाल रावल, सरफराज खान, नफीसा, लोकेश बसेर,नानसिंह गरासिया,गोमती बाई सालवी उपस्थित थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*