उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र वल्लभनगर के उप चुनाव के स्टार प्रचारक विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक माननीय डाँ श्री दयारामजी परमार साहब व विधान सभा क्षेत्र कराेली के विधायक माननीय श्री लाखनसिंह मीणा ने पंचायत समिति कुराबड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिशवी के केमरी,ओंकार गाँव,ग्राम पंचायत रामज,चाेटिया,परमदा व कालीवली क्षेत्र में जन सम्पर्क तथा बैठकें आयाेजित कर वल्लभनगर विधान सभा के उप चुनाव की काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में 30 अक्टूबर काे मतदान करने का मतदाताओं काे निवेदन व आग्रह किया । उन्हाेने कहा कि राज्य में काँग्रेस की सरकार है तथा मुख्य मंत्री माननीय अशाेक जी गहलाेत है । विकास कार्याें में कमी नहीं आने देगें । मतदाताओं से कहा कि कडी से कडी जाेडे तथा क्षेत्र का विकास करवाये ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस के अध्यक्ष डाँ कमलेन्द्रसिंह बेमला,पूर्व सरपंच भँवरलाल मीणा,भूपेन्द्र चाैहान,सरपंच किशन मीणा,शंकरलाल गुर्जर केमरी,पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल मीणा,सरपंच धूलाराम मीणा,पदमा रावत रामज,सरपंच शिवलाल मीणा परमदा,उप सरपंच कालीवली धूलाराम मीणा,खेरवाडा से ब्लाँक प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल पंडित,शंकरलाल नगर उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*