उदयपुर 11 जून *गोविन्द सिंह रतनु ने प्रथम उपखण्ड अधिकारी नयागांव का पदभार संभाला
नयागांव,11 जून । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जनता को स्थानीय स्तर पर राजस्व व अन्य कार्यों का निस्तारण की सुविधा उपलब्ध हो ।
डाक्टर परमार आज उदयपुर जिले के नवसर्जित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नयागांव के उद्घाटन एवं प्रथम नये उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनू के पद भार ग्रहण के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को अपने कार्य के लिए दूर नहीं जाना पड़े, इसको
ध्यान में रखते हुए नयागांव में उपखण्ड कार्यालय खुलवाया गया है । उन्होंने कहा कि नयागांव में आज एक नया आयाम शुरू हुआ है । नयागांव पंचायत समिति क्षेत्र की जनता को अपनी राजस्व व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान यहीं हो जायेगा । अब उन्हें खेरवाड़ा नहीं जाना पड़ेगा ।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने नयागांव तहसील कार्यालय भवन में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया । नायब तहसीलदार शिवराम पटेल ने अतिथियों का माला,साफा पहनाकर स्वागत किया। नयेउपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनु का विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने माला,साफ पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा लालाराम मीणा, तहसीलदार नयागांव शिवराम पटेल ने भी उपखण्ड अधिकारी को कुर्सी पर बैठाकर उनका माला,साफ पहनाकर स्वागत किया।
उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनु ने विशिष्ट अतिथि पद से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षा के अनुसार कार्य करने तथा इस नए कार्यालय को सुव्यवस्थित चलाया जाएगा ।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि ने उपखण्ड अधिकारी नयागांव गोविन्द सिंह रतनु, उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा लालाराम मीणा,पंचायत समिति केशर देवी मीणा थी ।
इस अवसर पर उप प्रधान लवकुश सालवी, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, जीजा देवी मीणा,नाथी देवी,मणी देवी मीणा, सरपंच सुरेश कुमार, रमण लाल भगोरा, अल्पेश डामोर, डॉ जगदीश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के महासचिव मोहनलाल औदिच्य, हीरालाल गमेती, अजय डामोर,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर अनुसूचित जाति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर, प्रकाश जैन, सतीश कुमार जैन,लक्ष्मण डामोर, नटवरलाल खराडी, नाथूसिंह गरासिया मुलीराम अंसारी, पूर्व सरपंच मनसुख डामोर, स्थानीय सरपंच ईश्वर लाल डामोर, बंशीलाल बरण्डा, महेंद्र सिंह राजपूत, गुणवन्त जैन, नफीसा बानो, पूनमचंद परमार, प्रभुलाल सोलविया,बसन्त कुमार सोलवीया, रणजीत सिंह भगोरा सहित पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे । अन्त में प्रधान कमला परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक