ऋषभदेव, 6 जनवरी । उपखण्ड ऋषभदेव की ग्राम पंचायत पण्ड्यावाडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
शिविर में डाक्टर परमार ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंधित 74 आवासीय पट्टे,3 परित्याग प्रमाण पत्र,29 जोड़ कार्ड,60 आवास की स्वीकृति पत्र,18 पेंशन पीपीओ वितरित किए गए । पीएचडी विभाग द्वारा पीने के पानी की जांच करने लिए सरपंच देवीलाल मीणा एक मशीन दी गई । कृषि विभाग द्वारा एक किसान को स्प्रे मशीन दी गई ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सविता मीणा, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनू, तहसीलदार लाल शंकर सुनकर, विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण, सरपंच देवीलाल मीणा,लेम्पस अध्यक्ष अमरसिंह परमार,शंकर जोशी,प्रेम कुमार मीणा, नरेन्द्र पण्डया,कानि्तलाल कलाल, जयसिंह परमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के महासचिव पंडित मोहनलाल औदिच्य उपस्थित थे ।
More Stories
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी