उत्तर प्रदेश 12 जनवरी 26 * अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में, नमाज पढ़ने की कोशिश की. ..
जम्मू-कश्मीर की शोपियां के रहने वाला, जिसने जबरन अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में, नमाज पढ़ने की कोशिश की थी, उसे दबोचने के लिए पुलिस उसके घर पहुंच गई है.
लेकिन मित्रों… यहां सोचने वाली बात यह है कि, जब पुलिस उसे दबोचने पहुंची तो.. उसके घर बाले, उसके पडोसी, उसके गांव वाले, उसकी #बचाव में उतरकर उसको पागल घोषित करने लग गए…!? तो क्या, जब वह अपने मजहबी उन्माद में आ कर, श्रीराम मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए कहां बैठने जा रहा है एवं किस विग्रह के आगे बैठ रहा है.! तब तो उस का दिमागी हालत और रक्त प्रवाह ठीक-ठाक था, पर जब उसकी गुनाह की सजा का वक्त आ गया, तो पुरा गांव उसे बचाने आ गया..! लेकिन अफसोस कि बात यह है कि… हम हिन्दुओं में एसी एकजुटता कभी भी नहीं दिखाती. परंतु उल्टे हम एक दुसरे के पैर खिंचाई में लग जाते हैं.
Same CARD played everytime.. do crime, and take MENTAL certificate…!!

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*