उत्तराखंड27जनवरी*न्यायधर्मसभा(NDS) पार्टी की ओर से प्रत्यासियो ने कराया नामाँकन
न्यायधर्मसभा(NDS) पार्टी की ओर से रविन्द्र कुमार जी ने ज्वालापुर,अनुराग शर्मा जी ने हरिद्वार शहर ,प्रीति डिमरी जी ने रायपुर , लाल बहादुर यादव जी ने गदरपुर ,संजय श्रीवास्तव जी ऋषिकेश, रंजना रावत जी ने कर्णप्रयाग, लक्ष्मण रावत जी ने रूद्रप्रयाग ,सोनी श्रीवास्तव जी ने रुद्रपुर से नामांकन किया गया ।
इस अवसर पर रविन्द्र जी ने कहा कि महालोकतंत्र लागू होने पर किसी दल की नहीं बल्कि जनता ही #सरकार होगी । 12 वोटिंग पावर,12 वीटो पावर पाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में केवल और केवल डायमंड पर वोट दें ।
सोनी श्रीवास्तव जी ने कहा न्यायधर्मसभा जनता को राजकोष से निःशुल्क शिक्षा, रोजगार, सुविधा और संरक्षण सुलभ करायेगी ।
प्रतिभागियों के नामांकन के अवसर पर मुख्यरूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक जी ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा जी,संदेश शर्मा जी, संजीब सिकदर जी, निशांत जी,सुशांत जी, रूपेश जी,अरुन जी आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन