December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड25सितम्बर24*देहरादून में भीषण अग्निकांड, धमाकों के साथ मचा हड़कंप,

उत्तराखंड25सितम्बर24*देहरादून में भीषण अग्निकांड, धमाकों के साथ मचा हड़कंप,

उत्तराखंड25सितम्बर24*देहरादून में भीषण अग्निकांड, धमाकों के साथ मचा हड़कंप,

सागर मलिक

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात पटाखों के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल की सक्रियता से पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग से कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग इतनी भयंकर थी. गोदाम में रखे रॉकेट भी धड़ाधड़ निकल रहे थे. पुलिस द्वारा मौके पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि इस पटाखों के गोदाम की जानकारी पुलिस को नहीं थी. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

जानकारी के अनुसार देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात पटाखों के गोदाम में आग लग गई. पटाखों के गोदाम के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया और गोदाम में रखे पटाखे फटते हुए बाहर निकलने लगे. गोदाम से आतिशबाजी जैसा नजारा हो गया. बेहिसाब रॉकेट भी दगने लगे. गोदाम में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया.
पटाखों की तड़तड़ाहट से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई. घबराए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी से पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाना शुरू किया. करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि गोदाम में पटाखों में आग लगने से गोदाम की रेलिंग और शटर भी उखड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार यह पटाखों का गोदाम अवैध था. इस गोदाम की जानकारी पुलिस को भी नही थी. पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में सभी गोदाम हैं. इसलिए किस गोदाम में किस तरह की पेटियां जा रही हैं, उसकी जानकारी नहीं होती है.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.