[21/11, 12:06 pm] +91 91254 91848: उत्तरकाशी में मजदूरों पर संकट काशी में कुशलता की प्रार्थना
नमामि गंगे ने उत्तरवाहिनी माँ गंगा की आरती कर लगाई गुहार
पिछले दस दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों की कुशलता की कामना की गयीं।मंगलवार को नमामि गंगे के तत्वावधान में दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा की आरती उतारकर मजदूरों की कुशलता की गयीं।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें नमामि गंगे के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के कहा कि उत्तरकाशी में आए संकट से काशी द्रवित हो उठी हैं।संस्था के सदस्यों ने सर्वे भवंतु सुखिनः के श्लोक के साथ आरती कर जीवनदायिनी माँ गंगा से मजदूरों के जीवनदान हेतु प्रार्थना किया।कहा कि हम इस संकट की घड़ी में उत्तरवाहिनी माँ गंगा से आरती के माध्यम से गुहार लगा रहें हैं।कार्यक्रम में महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, प्रीति रवि जायसवाल, जय विश्वकर्मा आदि रहें।
*राष्ट्रीय चैनल Zee उत्तरप्रदेश उत्तराखंड पर आज प्रातःकाल 7:30 बजे लाइव होकर माँ गंगा से गुहार लगायी गई हैं।माँ गंगा शीघ्र मजदूर भाइयों को राहत प्रदान करें।*
हर हर गंगे नमामि गंगे
शिवम अग्रहरि
नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक
[21/11, 12:30 pm] +91 89095 55786: *मुजफ्फरनगर- नगर कोतवाली क्षेत्र के न्याजीपुरा में विद्युत मीटर बदलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ कई व्यक्तियों ने किया हमला! जेई मिमलाना रोड मंगलराम बुरी तरह से घायल! कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज!!*
[21/11, 12:54 pm] +91 89095 55786: *उत्तरप्रदेश-*
*CM योगी आज राजस्थान में चार जनसभाओं को संबोधित* *करेंगे-डूंगरपुर,चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे !!*
****
*दिल्ली- PM मोदी आज राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे,बारां और कोटा में आज PM करेंगे चुनाव प्रचार,जयपुर में करेंगे रोड शो !!*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*