उत्तराखंड07सितम्बर* भाजपा ने किया मनोहर लाल खट्टर को बेनकाब!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक
कांग्रेस को लपेटने के चक्कर मे कर दिया खट्टर सरकार बदनाम
देहरादून: उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसा कार्टून जारी किया है जिसमें वह खुद ही फंस गए हैं यह कार्टून किसान आंदोलन को अपने पक्ष में भुनाने को लेकर था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसी गलती हो गई की जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार भी लपेटे में आ गई उत्तराखंड की भाजपा ने किसानों को पीटते हुए 2 कार्टून जारी किए जिसमें एक में पंजाब पुलिस किसान की पिटाई कर रही है। और कांग्रेसी खुश दिखाई दे रही है।जबकि दूसरे में हरियाणा पुलिस किसान को पीट रही है। और कांग्रेस रोती भी दिखाई दे रही है।
इस कार्टून से यह स्पष्ट हो गया की हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों पर अत्याचार किए और कांग्रेस वहां हंस रही थी देखना है कि मूर्खतापूर्ण तरीके से बनाए गए इस कार्टून पर अब हरियाणा सरकार उत्तराखंड की भाजपा को किस प्रकार जवाब देती है बहरहाल भाजपा के आईटी सेल द्वारा जारी किए गए इस कार्टून से भाजपा पूरी तरह बैकफुट पर है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*