उत्तराखंड02फरवरी25* विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे
आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की है
भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा
उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी
इसके साथ ही 4 मई से चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी
More Stories
प्रयागराज02फरवरी25*रीवा-प्रयागराज मार्ग में व्यवस्थाओं के लिए 4 स्थानों पर अधिकारी तैनात*
वाराणसी02फरवरी25*महाकुंभ के पलट प्रवाह से बाबा विश्वनाथ धाम में बना नया रिकॉर्ड,
शामली02फरवरी25*व्यापारियों, छात्रों ने बजट को सराहा तो किसानों ने निराशजनक बताया