July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड02जूलाई25में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल, ड्रग अलर्ट जारी*

उत्तराखंड02जूलाई25में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल, ड्रग अलर्ट जारी*

💥 *बड़ी खबर*💥
*उत्तराखंड02जूलाई25में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल, ड्रग अलर्ट जारी*

कालु राम जयपुरिया की खास खबर यूपीआजतक

उत्तराखंड में बनी 14 दवाएं गुणवत्ता जांच में फेल हो गई हैं, जिसके बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। ये दवाएं बुखार, डायबिटीज और अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। संबंधित दवा कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और फेल हुए बैच बाजार से वापस मंगाए जा रहे हैं। सरकार ने सभी दवा निर्माताओं को गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*इन कंपनियों की दवाएं जांच में फेल*
•रैनिटिडिन इंजेक्शन – हिमालय मेडिटेक, सेलाकुई देहरादून जेंटामाइसिन इंजेक्शन
•एसवीपी लाइफ साइंसेज, सेलाकुई देहरादून जेंटामाइसिन इंजेक्शन
•हिमालय मेडिटेक, सेलाकुई देहरादून एल्बेंडाजोल टैबलेट
•प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर, रानीपुर हरिद्वार अमोक्सिसिलिन
•सुकांटिस बायोटेक, बहादराबाद हरिद्वार एस-न्यूरो प्लस
•बजाज न्यूट्रास्युटिकल्स, भगवानपुर रुड़की एसेक्लोफेनाक एवं पेरासिटामोल टैबलेट
•हेलेक्स हेल्थकेयर, रुड़की अमोक्सिसिलिन कैप्सूल
•मलिक लाइफसाइंसेज, हरिद्वार लेवोसेट्रीज़ीन मोंटेलुकास्ट टैबलेट
•जैनटिक फार्मास्युटिकल, सेलाकुई डेपाग्लिफ्लोज़िन टैबलेट
•हेलेक्स हेल्थकेयर, रुड़की पेरासिटामोल टैबलेट
•सर्व फार्मास्युटिकल, हरिद्वार मिटो क्यू-7 सिरप
•बायोन थेरेप्यूटिक्स, रुड़की मल्टीविटामिन टैबलेट (अल्फा लिपोइक एसिड आदि)
•ईस्ट अफ्रीकन ओवरसीज फार्मासिटी, सेलाकुई ओलानज़ापाइन टैबलेट
•टैलेंट हेल्थकेयर, हरिद्वार

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.