October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड 08मई25की तीर्थ नगरी बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह '

उत्तराखंड 08मई25की तीर्थ नगरी बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह ‘

उत्तराखंड 08मई25की तीर्थ नगरी बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह ‘

पुष्पा गैंग’ के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश आंध्र प्रदेश से देवभूमि आकर इन घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। इन लोगो के पास से चोरी व पॉकेट मारी का सामान भी बरामद किया गया है।

पकडे गए चोर…
1- कृष्णा छेदाजा पुत्र वेकेटेश्वर निवासी 13 / 12 बी पट्टाविरामुला, जिला गुंटूर आन्ध्र प्रदेश।

2- छेदाला कुष्णा पुत्र रमुलू निवासी म0न0 2-106 गुटूर आन्ध्र प्रदेश।

3-टेमरालारामाराव पुत्र श्रीनिवास राव निवासी 10-19 नामे बहमणा स्ट्रीट ताडापल्ली आन्ध्रप्रदेश।

4- खानागाला गोपी पुत्र नागेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश।

5–गुजी नागराज पुत्र कोटेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश।

6- रंगाराव पुत्र अंजेय नि० आन्ध्र प्रदेश।

7- उमा महेश्वरम पुत्र सुव्वा राव नि० आन्ध्र प्रदेश

8–मंणिकान्ता पुत्र नरसिम्हा राव निवासी आन्ध्र प्रदेश।

Taza Khabar