December 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उज्जैन28दिसम्बर24* हनीट्रैप में फंसे ज्योतिषी, नौकरानी ने बनाए अश्लील वीडियो:*

उज्जैन28दिसम्बर24* हनीट्रैप में फंसे ज्योतिषी, नौकरानी ने बनाए अश्लील वीडियो:*

उज्जैन28दिसम्बर24* हनीट्रैप में फंसे ज्योतिषी, नौकरानी ने बनाए अश्लील वीडियो:*

*उज्जैन में ब्लैकमेल कर 4 करोड़ ऐंठे; आरोपी के घर मिले 45 लाख कैश-55 लाख के गहने*

उज्जैन में एक बुजुर्ग ज्योतिषी हनीट्रैप में फंस गए। घर की नौकरानी ने उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। आरोपी दो साल में करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुकी थी।

गुरुवार को ज्योतिषी (65) के परिवार ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी नौकरानी, उसकी बहन और मां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नौकरानी का पति और प्रेमी फरार है। आरोपी के घर से पुलिस को 45 लाख रुपए कैश और 55 लाख रुपए के गहने भी मिले हैं।

बेटी बोली-दो साल से पिता को ब्लैकमेल कर रहे थे
शहर के अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी की बेटी ने पुलिस को बताया था कि नौकरानी पिंकी (27), उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई बैरागी, पति पवन पाटीदार और पिंकी का प्रेमी राहुल मालवीय पिता को 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं।

दो दिन पहले 10 लाख और मांगे, तब खुलासा
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले पिंकी ने 10 लाख रुपए की और डिमांड की। इस बात का परिवार को पता लग गया। इसके बाद बुजुर्ग ने अपने बेटे से ब्लैकमेलिंग की बात साझा की। इसके बाद नीलगंगा थाने में एफआईआर कराई।

ज्योतिषी ने जमीनें बेचकर पैसा दिया
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नीलगंगा पुलिस ने तीनों महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है। पिंकी के घर से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए 45 लाख रुपए और 55 लाख रुपए के सोने-चांदी गहने बरामद किए।

पिंकी को ज्योतिषी ने झाड़ू-पोंछे के लिए दो साल पहले रखा था। आरोपी ने बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाकर उनके वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगी। ज्योतिष ने जमीनें बेचकर पिंकी को रुपए दिए। उन्होंने कुल कितनी रकम आरोपी और उसके साथियों को दी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.