October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उज्जैन18फरवरी25*मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, अधिकारी बनकर मंच तक पहुंचा युवक,

उज्जैन18फरवरी25*मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, अधिकारी बनकर मंच तक पहुंचा युवक,

उज्जैन18फरवरी25*मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, अधिकारी बनकर मंच तक पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा तो बोला सीएम के साथ फोटो खिंचाना था*

उज्जैन। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक सामने आई है। दरअसल शनिवार को रुद्रसागर में बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण के दौरान मंच तक एक युवक पहुंच गया था। युवक ने कोट-पैंट पहन रखा था। उसके हाथ में वाकी-टाकी व गले में आईडी कार्ड लटका था। शंका होने पर एएसपी ने उससे पूछताछ की तो वह खुद को सीएम का सुरक्षा अधिकारी बताने लगा। संदिग्ध होने पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की फिलहाल प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक सीएम के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था।

*यह है पूरी घटना*
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को उज्जैन आए थे। यहां वह रुद्रसागर पर बने सम्राट अशोक सेतु ब्रिज का लोकार्पण कर रहे थे। इसके लिए मंच बनाया गया था। मंच पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके अलावा पुलिस बल भी लगाया गया था।
बावजूद इसके मंच के समीप संदिग्ध युवक कोट-पैंट पहने था गले में आईडी कार्ड टांगकर मंच पर पहुंच गया। उसके हाथों में मप्र शासन का स्टिकर लगा वाॅकी-टाॅकी भी था।
युवक को संदिग्ध अवस्था में देखकर एएसपी नीतेश भार्गव को शंका हुई
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह खुद को सीएम का प्रोटोकाल अधिकारी बताने लगा।

*पुलिस को गुमराह कर रहा युवक*
दो दिनों से पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ में जुटी है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस मकसद से कार्यक्रम में घुसा था। उसके पास आइडी कार्ड व वाकी-टाकी कहां से आया था। दो दिनों से वह पुलिस को गुमराह कर रहा है।

*एसपी बोले-पूछताछ कर रहे*
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थित देखते हुए उसे पकड़ लिया गया था। उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

युवक का पत्नी से विवाद होना सामने आया है। पत्नी ने युवक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा रखा है। पूरे परिवार की गतिविधियों की जांच करवाई जा रही है।

फिलहाल यह सामने आया है कि युवक सीएम के साथ फोटो खिंचावकर खुद को प्रमोट करना चाहता था।

मगर इसके बाद भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सब कुछ स्पष्ट होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।