November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उज्जैन15नवम्बर24*GPS की मदद से दूसरी पत्नी ने पति को होटल में Girlfriend के साथ पकड़ा, फिर जो हुआ, हो गया वायरल*

उज्जैन15नवम्बर24*GPS की मदद से दूसरी पत्नी ने पति को होटल में Girlfriend के साथ पकड़ा, फिर जो हुआ, हो गया वायरल*

उज्जैन15नवम्बर24*GPS की मदद से दूसरी पत्नी ने पति को होटल में Girlfriend के साथ पकड़ा, फिर जो हुआ, हो गया वायरल*

उज्जैन। नीमच जिले के एक सरपंच को उसकी दूसरी पत्नी ने महिला मित्र के साथ उज्जैन की एक होटल में पकड़ लिया, जिसके बाद पत्नी ने महिला मित्र को जमकर पीट दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पति की कार में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रैस कर वह उज्जैन पहुंची थी। सरपंच ने दो शादियां की है और अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उसके अवैध संबंध हैं, जिसको लेकर उसकी दोनों पत्नियां नाराज हैं, हालांकि नानाखेड़ा थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

*गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरा था सरपंच*
नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत का सरपंच जितेंद्र माली उम्र 45 वर्ष अपनी महिला मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ उज्जैन आया था। यहां महामृत्युजंय द्वार के समीप होटल प्रकाश में ठहरा था। बुधवार सुबह सरपंच की दूसरी पत्नी उज्जैन पहुंच गई। यहां उसने अपने पति को महिला मित्र के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसने महिला मित्र को जमकर पीट दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट व हंगामे की जानकारी मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची थी। जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाने से इंकार कर दिया।

*दो शादियां, तीसरी से अफेयर*
सरपंच ने पहली शादी करीब 20 साल पूर्व की थी, इसके बाद 15 साल पूर्व उसने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला से दूसरी शादी की थी। दोनों पत्नियाें से उसके दो-दो बच्चे हैं। कुछ समय पूर्व सरपंच के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संबंध बन गए थे। जिसकी जानकारी सरपंच की दोनों पत्नियों को लग गई थी। इस संबंध में नीमच पुलिस को शिकायत भी की गई थी।

*कार में लगे जीपीएस की मदद से उज्जैन पहुंची दूसरी पत्नी*
बताया जा रहा है कि सरपंच मंगलवार को ही महिला मित्र को लेकर नीमच से उज्जैन के लिए निकला था। यहां वह मित्र के साथ महामृत्युंजय द्वार के समीप होटल प्रकाश में ठहरा था। दूसरी पत्नी ने उसकी कार में लगे जीपीएस से लाेकेशन पता कर ली थी। जिसके बाद वह उज्जैन पहुंच गई थी।

Taza Khabar