भरथना -इटावा
भरथना रिपोर्टर-अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159 ?
इटावा8अक्टूबर*श्री नव दुर्गा पूजा समिति भरथना 25 वा° नवरात्र महोत्सव मंगल कलश यात्रा नगर भ्रमण
आपको बताते चलें श्री नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम 7 से 15 अक्टूबर तक कोविड- गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न होंगे ।
भरथना गंदे नाला की पुलिया स्थित हाता मे शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक माता रानी के भव्य दर्शन होंगे। व शाम प्रतिदिन 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आरती का कार्यक्रम होगा। और प्रतिदिन सुबह हवन का कार्यक्रम होगा कलश यात्रा के दौरान। चेतन पोरवाल. राजीव पोरवाल. भरत पोरवाल. नेक्शे पोरवाल. विपिन पोरवाल. अतेंद्र पोरवाल .कपिल पोरवाल .प्रदीप गुप्ता .मोनू शुक्ला .दीपू चौधरी .समस्त श्री नव दुर्गा पूजा समिति भरथना -फोटो
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण