October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा29अक्टूबर*सैफई में स्थानीय अधिकारियों /ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

इटावा29अक्टूबर*सैफई में स्थानीय अधिकारियों /ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

इटावा29अक्टूबर*सैफई में स्थानीय अधिकारियों /ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को ब्लॉक सभागार सैफई में खंड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के संबंध में स्थानीय प्राधिकारीओं /ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में मन्नू लाल यादव (खंड विकास अधिकारी) सैफई
एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में इम्तियाज अतहर( सहायक विकास अधिकारी पंचायत) सैफई और श्री राम फल बाल्मीकि ग्राम प्रधान सैफई की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह द्वारा विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे डीबीटी, कायाकल्प ,निपुण भारत लक्ष्य एवं विकासखंड को एक प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी मन्नू लाल यादव द्वारा विद्यालयों में चल रहे मिशन कायाकल्प अभियान के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों मैं सहयोग के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया जिससे विकासखंड को एक आदर्श विकासखंड के रूप में विकसित किया जा सके। ग्राम प्रधान श्री रामफल बाल्मीकि जी के द्वारा भी यह कामना की गई कि कि विकासखंड सैफई को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं /प्रधान एवं एसएमसी सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाए। कार्यशाला में ममता वर्मा (ए आर पी) के सी (ए आर पी) रवि कुमार धर्मेश ( ए आर पी) का पूर्ण सहयोग रहा।

Taza Khabar