November 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा28अप्रैल*पति को फर्जी फँसाया तो महिला पत्रकार नोएडा में करेगी परिवार समेत आत्मदाह

इटावा28अप्रैल*पति को फर्जी फँसाया तो महिला पत्रकार नोएडा में करेगी परिवार समेत आत्मदाह

इटावा28अप्रैल*पति को फर्जी फँसाया तो महिला पत्रकार नोएडा में करेगी परिवार समेत आत्मदाह

सैफई की महिला पत्रकार सपना सिंह ने डीजीपी व नोएडा पुलिस को किया ट्वीट

सुघर सिंह पत्रकार ने 20 नामजदों के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी को दिया पत्र

इटावा। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की इटावा की पूर्व जिला प्रभारी सपना सिंह ने प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को ट्वीट करके शिकायत की है कि अगर मेरे पति के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखा गया तो परिवार सहित आत्मदाह करूंगी। महिला का कहना है कि नोएडा की शातिर महिला सोनिया यादव मेरे पति के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहती है। पुलिस अधिकारी पहले जांच करें फिर मुकदमा दर्ज करें।

सैफई निवासी पत्रकार सपना सिंह ने बताया कि नोएडा की सोनिया यादव मेरे पति की लगभग आठ साल से परिचित है मेरे पति से नोयडा में कई बार इसकी मुलाकात हुई है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के मेदांता में भर्ती रहने के दौरान यह मेरे पति के साथ मुलायम सिंह यादव को देखने भी जा चुकी है। इसके बाद इस महिला का अपने मम्मी पापा के साथ मेरे घर पर आना जाना हुआ तो इसने मेरे पति से 2 लाख रुपये प्लाट खरीदने के लिए उधार लिए जिसमे इसने 60 हजार बापस कर दिए उसके बाद यह अपने मित्र राव विकास यादव ने साथ सैफई महोत्सव देखने सैफई आई इस दौरान यह मेरे घर पर रुकी इस दौरान इसने ऐसा कृत्य किया कि इसको घर से भगाना पड़ा उसके बाद इसने आई के यदुवंशी नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपने दोस्त अभिषेक यादव गोरखपुर से मिलकर मेरे पति के खिलाफ बहुत ही गंदा गंदा लिखा गया। फेसबुक पर सिर्फ वही चीजे लिखी गयी जिन्हें अभिषेक यादव जानता था जो उसे पता थी इसी आधार पर पति ने अभिषेक यादव व अन्य के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। उक्त मुकदमे में सोनिया यादव ने पति पर समझौते के लिये दबाब बनाया जब पति ने समझौता नही किया तो पति के नाम से फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर अपने खुद के ख़िलाफ़ लिखा और फर्जी तरीक़े से पुलिस से मिलकर मेरे पति के विरुद्ध थाना सेक्टर 20 में मुअस 850/17 दर्ज करा दिया जिसमे इसने विवेचक को रिश्वत देकर फर्जी चार्जशीट लगवा ली डीजी द्वारा बुलंदशहर पुलिस से उक्त चार्जशीट की जाँच कराई गयी तो कई लापरवाही सामने आयी विवेचक में साइबर सेल से बिना जाँच कराए और फ़ेसबुक से बिना पत्राचार किए, बिना साक्ष्य के चार्जसीट लगा दी इससे उक्त महिला का मनोबल बढ़ गया और इसने बाद में अपने दोस्तों से मेरे पति के नाम की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनवाकर मेरी फोटो के साथ गंदी साइट से फोटो डाउनलोड करके उसे मेरे फोटो के साथ जोड़कर बायरल किया जिसका मुअस 152/18 थाना फ़ज़लगंज में दर्ज कराया गया था जिसमें सोनिया के पाँच दोस्तों के विरुद्ध चार्जशीट जा चुकी है। अमेठी जनपद के थाना पीपरपुर में भी मेरे पति द्वारा इसके दोस्तों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया है यह और इसका बाप मेरे पति पर समझौते का दबाव बना रहा है न करने पर फर्जी फँसाने की धमकी दे रहे है।
सपना सिंह ने बताया कि उक्त महिला मेरे पति के नाम से फ़र्ज़ी फ़ेसबुक पेज बनाकर मेरे पति की फ़ेसबुक पोस्ट पर गाली दे रही है और खुद का नाम लेकर गाली लिख रही हैं इसने मुझे मेरे पति को फ़ेसबुक व ट्विटर से पाँच साल पहले ब्लॉक कर रखा हैं ताकि इसकी हरकत हम लोग देख ना सकें। अब यह पिछले पाँच दिन से मेरे पति के विरुद्ध नोयडा में फर्जी मुक़दमा लिखवाने के लिए घूम रही है। उन्होंने नोयडा पुलिस को ट्वीट करते हुए कहा कि अगर इस बार मेरे पति को फर्जी फँसाया गया तो में सपरिवार कमिश्नर कार्यालय पर आत्मदाह करूँगी।

*सुघर सिंह पत्रकार ने नोयडा की सोनिया यादव सहित 20 के विरुद्ध एसएसपी से की शिकायत*

सैफ़ई के सुघर सिंह पत्रकार ने सोनिया यादव व उसका पति यशपाल यादव व दोस्त व 100 से अधिक फर्जी ट्वीटर आईडी के संचालक शेलेंद्र यादव, पवन शाक्य, नितेश यादव, नितिन यादव कन्नौज, नितेश यादव ,सौरभ यादव टिंकल, अश्वनी यादव इलाहाबाद, राजीव राय, नेहा भारती, अविनाश यादव, विकास यादव, अभय यादव, अब्दुल हलीम सिद्दीक़ी जौनपुर, अली रजा आदि के विरुद्ध फ़र्ज़ी फ़ेसबुक आईडी बनाने व गाली देने धमकी देने,अपमानजनक व आपत्तिजनक ट्वीट अपलोड करना, प्रदेश के सीनियर आईपीएस की फोटो डालकर बदनाम करना व अपमानित करना, फर्जी ट्वीट करके अधिकारियो को गुमराह करना आदि का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि सोनिया ने पुलिस व सरकार को बदनाम करने के लिए 500 से अधिक फर्जी ट्वीटर आईडी की आईटी सेल बना रखी है यह युवाओं को व्हात्सएप कॉल के ज़रिए और एसएमएस के ज़रिये भड़काऊ व आपत्तिजनक ट्वीट कराकर सरकार व पुलिस को बदनाम करती है। एसआईटी जाँच से सारी हक़ीक़त बाहर आ जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.