ब्रेकिंग
इटावा28अक्टूबर*खनन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जिले में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी खनन,
खनन माफिया देर रात होते ही हो जाते है सक्रिय,
जेसीबी से खुदाई के बाद डंफर,टैक्टर रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से दौड़ते नजर आते हैं,
खनन विभाग के अधिकारी मलवा या खेत में फावड़े से मिट्टी उठाने का परमिशन आसानी से ऑफिस में बैठ कर दे देते हैं,
ताकि पुलिस और आम जनता से बचने में आसानी रहे,
वही जेसीबी से खुदाई कर एक डंफर मिट्टी की कीमत 5000 और टैक्टर 1000 रुपए में बेच दिया जाता है एक रात में लाखो की कमाई कर रहे खनन माफिया,
खनन माफिया राजस्व विभाग,वन विभाग की जमीनों पर भी करते है खनन,
रात 11बजे से सुबह 10 बजे तक खुदाई का खनन माफियाओं के लिए सही समय होता है,
थाना बसरेहर ,इकदिल क्षेत्र से खुदाई कर खनन माफिया शहर में धड़ल्ले से बेच रहे मिट्टी,
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता