ब्रेकिंग
इटावा28अक्टूबर*खनन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जिले में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी खनन,
खनन माफिया देर रात होते ही हो जाते है सक्रिय,
जेसीबी से खुदाई के बाद डंफर,टैक्टर रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से दौड़ते नजर आते हैं,
खनन विभाग के अधिकारी मलवा या खेत में फावड़े से मिट्टी उठाने का परमिशन आसानी से ऑफिस में बैठ कर दे देते हैं,
ताकि पुलिस और आम जनता से बचने में आसानी रहे,
वही जेसीबी से खुदाई कर एक डंफर मिट्टी की कीमत 5000 और टैक्टर 1000 रुपए में बेच दिया जाता है एक रात में लाखो की कमाई कर रहे खनन माफिया,
खनन माफिया राजस्व विभाग,वन विभाग की जमीनों पर भी करते है खनन,
रात 11बजे से सुबह 10 बजे तक खुदाई का खनन माफियाओं के लिए सही समय होता है,
थाना बसरेहर ,इकदिल क्षेत्र से खुदाई कर खनन माफिया शहर में धड़ल्ले से बेच रहे मिट्टी,

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।