[26/10, 9:27 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 26 अक्टूबर*
क्रय विक्रय समिति पर 6 दिन से डीएपी नही होने से क्षेत्रीय किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर स्थित क्रय-विक्रय समिति पर पिछले 6 दिनों से डीएपी नही होने से कई किसानों को मायूस होकर वापस जाना पड़ रहा है।
क्षेत्र अंतर्गत नौधना गाँव के किसान जिलेदार सिंह ने बताया कि डीएपी की जरूरत के कारण आया था,डीएपी नही मिलने पर निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है।
नगला हरलाल के कमलेश कुमार ने बताया कि आलू आदि फसल में डीएपी की जरूरत है,सेंटर पर डीएपी नही होने खासी परेशानी हो रही है।
समिति प्रभारी लखन किशोर दुबे ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर से सेंटर पर डीएपी खाद नही है,डीएपी खाद के लिए उच्चाधिकारियों को डिमांड भेज दी गई है।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[26/10, 9:30 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 26 अक्टूबर*
अनीता यादव को सपा महिला सभा की प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पूर्व प्रधान सहित समर्थको ने बधाई दी।
बधाई देने वालो में कोमल सिंह यादव पूर्व प्रधान लहरोई, शीलू यादव, नरेंद्र शर्मा,राजीव कुमार,होशियार जाटव,अनुराग श्रीवास्तव,महेश कठेरिया,नंद किशोर,घासीराम,श्रीकृष्ण,संजेश,जय सिंह,महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
भरथना
पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक सुदेश कुमार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंडाह गाँव के सुरेश चंद्र को उंसके घर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए व्यक्ति से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर उंसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।
भरथना
पुलिस ने दो लोगो को शांति भंग में पाबंद किया।
उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव खरगपुर (बहारपुर) गांव के जितेंद्र को वाद विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद किया गया।
उपनिरीक्षक सुदेश कुमार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कंडाह गांव के ब्रजेश के खिलाफ वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
औरैया २२ दिसम्बर२०२४ *उर्स का तीसरा दिन,दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया