इटावा25फरवरी24*परशुराम सेवा समिति की बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा : डॉ.सुशील सम्राट*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक समिति के प्रदेश संगठन मंत्री राहुल प्रकाश दीक्षित के आवास पर ग्राम सराय जलाल ( इकदिल) में संपन्न हुयी । बैठक की अध्यक्षता परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि परशुराम सेवा समिति संस्कारशाला का आयोजन करेगी l प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने कहा कि समिति की प्रदेश, जिला व नगर कमेटियों का शीघ्र ही पुनर्गठन किया जायेगा l निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त करके सक्रिय पदाधिकारियों को जोड़ा जायेगा l इसके अलावा परशुराम जन्मोत्सव, सामाजिक कार्य, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण कराना आदि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी l बैठक में प्रमुख रूप से मेजर पांडेय, बृजेश मिश्रा (लल्ला मिश्रा), प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र देव दुबे, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल प्रकाश दीक्षित, जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष अनुभव पांडेय, शशांक भारद्वाज, शुभम प्रकाश दीक्षित, प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित थे l
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*