November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा23मई*विश्व कछुआ दिवस का आयोजन*

इटावा23मई*विश्व कछुआ दिवस का आयोजन*

इटावा23मई*विश्व कछुआ दिवस का आयोजन*
—————————————-

*नदियों का पानी स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं कछुए: संजीव चौहान*

चकरनगर। सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज चकरनगर इटावा के संयुक्त तत्वाधान में रेंज चकरनगर परिसर में विश्व कछुआ दिवस पर जागरूकता गोष्ठी आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि कछुए नदियों के पानी को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। प्रायः कछुए दो प्रकार के होते है।कठोर कवच वाले कछुए एवम मुलायम कवच वाले कछुए । ये कछुए जहाँ एक ओर सड़ी-गली लाशों को खाकर खत्म करते हैं। वहीं दूसरी ओर कठोर कवच वाले कछुए पानी में पैदा होने वाले हरित शैवाल को खाकर नदियों के जल प्रदूषण को कम कर देते हैं।

वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिव कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 मई को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। विश्व कछुआ दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान कछुओं की तरफ आकर्षित करने और उन्हें बचाने के लिए किए जाने वाले मानवीय प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।

वन दरोगा संदीप कुमार ने कहा कि कछुओं की प्रजाति लगभग 200 मिलियन वर्ष पूर्व से पृथ्वी पर पाई जाती है इन्हें विश्व की सबसे पुरानी जीवित प्रजातियों में से एक माना जाता है आज कछुआ धीरे–धीरे विलुप्त होने की कगार पर है यदि उनके प्रति लोगों में जागरूकता नहीं फैलाई गई तो यह प्रजातियां पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं।

वन दरोगा विष्णु कांत सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म में कछुओं को भगवान विष्णु के बारह अवतारों में से एक कच्छप अवतार के रूप में जाना जाता है इसलिए आज भी अनेकों मंदिरों में कछुओं के विग्रह विराजमान हैं और लोग उनकी पूजा करते हैं।

अमरीश कुमार व अवधेश कुमार ने अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग व स्कॉन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।